Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक पर उर्मिला मातोंडकर ने ली चुटकी

पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक पर कांग्रेस नेता और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कहा “मोदी जी पर कॉमेडी फिल्म बनानी चाहिए”

Published

on

Urmila Matondkar

This article is also available in: English (English)

फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। पहले फिल्म के ट्रेलर को लेकर, फिर फिल्म की रिलीज़ और अब चुनाव आयोग के द्वारा फिल्म पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। आये दिन इस फिल्म की चर्चाएँ खूब चल रही हैं। राजनीतिक गलियारों से हर्ज़ इस फिल्म को लेकर आपस में बयानबजी चलती रहती है।

इस फिल्म को लेकर उत्तर मुंबई से चुनाव लड़ रही कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने भी इस फिल्म की चुटकी ली है। मीडिया से बात करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म बस एक मजाक है, कारण यह है कि उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है, 56 इंच का वादा करने वालों नें कोई भी वादा पूरा नहीं किया हैं।” उर्मिला मातोंडकर यहीं पर नहीं रुकी उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री के इन पांच सालों के कामों को लेकर एक कॉमेडी फिल्म बनानी चाहिये।”

हम आप को बता दे कि इससे पहले इस फिल्म को चुनाव आयोग के द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू प्रमाण पत्र के साथ मान्यता भी मिल चुकी थी, लेकिन विपक्षी दलों के विरोध करने पर इस मुद्दे को कोर्ट तक जाना पड़ा। इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा खारिज भी कर दिया गया था और फिल्म को हरी झंडी भी मिल गयी थी। भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे है और चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए इस फिल्मको चुनाव आयोग की तरफ से प्रतिबंधित कर दिया गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि अब इस फिल्म को वे खुद देख कर फिर फिल्म पर मुहर लगाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>