ट्रेंडिंग
तमिल फिल्म “वीरम” के हिंदी रीमेक में दिखेंगे विक्की कौशल?
बताया जा रहा है कि “वीरम” के हिंदी रीमेक का नाम “लैंड ऑफ़ लुंगी” होगा।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवफिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में अपने दमदार अभिनय के बलबूते पर दर्शकों के दिलों में उतरने वाले विक्की कौशल इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाए हैं। विक्की फ़िलहाल शहीद उधम सिंह की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन इस बार विक्की, तमिल फिल्म वीरम के हिंदी रीमेक को लेकर चर्चाओं में हैं।
हमें मिली जानकारी के अनुसार, तमिल फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक बनने वाला है और इसमें मुख्य भूमिका के लिए विक्की कौशल को अप्रोच किया गया है। बताया जा रहा है कि वीरम के हिंदी रीमेक का नाम लैंड ऑफ़ लुंगी होगा। इस फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस करेंगे और फरहद सामजी इसका निर्देशन करने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए पहले अक्षय कुमार से संपर्क किया गया था, लेकिन डेट्स न होने के चलते अक्षय ने इस फिल्म को करने से इन्कार कर दिया, लेकिन उन्होंने ही विक्की कौशल का नाम सुझाया है। विक्की कौशल की बात करें, तो उनकी भी आगामी फिल्मों की फेहरिस्त लम्बी है, लेकिन उन्होने इस फिल्म को करने में भी रूचि जताई है। अब देखना है कि क्या विक्की कौशल इस फिल्म में अभिनय करेंगे? इस सवाल का जवाब भी वक़्त आने पर पता चल ही जायेगा।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?