Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

राकेश शर्मा की बायोपिक में विकी कौशल की सर्जिकल स्ट्राइक

Published

on

This article is also available in: English (English)

राकेश शर्मा की बायोपिक “सारे जहाँ से अच्छा” में शाहरुख़ खान की जगह विकी कौशल ने ले ली है। जी हाँ, उरी की सफलता के बाद अब विकी कौशल राकेश शर्मा की बायोपिक में सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए तैयार हैं। शाहरुख फ़िलहाल डॉन के तीसरे और आखिरी पार्ट को लेकर बेहद व्यस्त हैं और उन्होंने अबतक “सारे जहाँ से अच्छा” में अभिनय करने को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं। ऐसे में इस फिल्म के मेकरों को शाहरुख़ का इंतज़ार करना नागवार गुज़रा और उन्होंने उरी फिल्म में शानदार अभिनय के चलते दर्शकों के बीच चर्चित हुए विकी कौशल को राकेश शर्मा की बायोपिक में लेने का निर्णय ले लिया। सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद अब विकी “सारे जहाँ से अच्छा” में अंतरिक्ष की उड़ान भरते नज़र आएंगे। 

फिल्म की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन शाहरुख़ द्वारा डॉन 3 को अधिक तवज्जों दिए जाने से यह फिल्म अधर में फंस चुकी थी। हालाँकि अब विकी कौशल की एंट्री ने “सारे जहाँ से अच्छा” के मेकरों में जान फूंक दी है। जीरो की असफलता के बाद शाहरुख़ अपना हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं, ऐसे में उनके सामने एक और स्पेस फिल्म थी, जिसमें अभिनय करने को लेकर उनमें हिचकिचाहट शुरू से देखी जा रही थी। “सारे जहाँ से अच्छा” को फरवरी के शुरू में ही सिनेमाघरों में आना था, लेकिन शाहरुख़ के इंतज़ार में फिल्म काफी लेट हो गई। अब इस फिल्म को जल्द पूरा करने में फिल्म मेकरों को विकी कौशल  के ‘हॉऊज़ द जोश’ की आवश्यकता खूब पड़ने वाली है। 


बता दें कि राकेश शर्मा की बायोपिक सबसे पहले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को ऑफर की गई थी,  जिसे उन्होंने दो साल तक होल्ड पर रखा। इसके बाद फिल्म मेकरों ने शाहरुख़ का दरवाजा खटखटाया, लेकिन एक लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार शाहरुख़ भी इस स्पेस फिल्म से मुँह मोड़ते दिखाई दिए। आमिर और शाहरुख़ के बाद अब फिल्म मेकरों ने यह प्रोजेक्ट विकी
 कौशल को दे दिया है और अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म जल्द पूरी कर ली जाएगी। “सारे जहाँ से अच्छा” फिल्म से जुड़ी किसी भी खबर के लिए हमारे चैनल सिनेब्लिट्ज़ के साथ जुड़े रहें। 

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>