ट्रेंडिंग
इस दिन परदे पर आएगी विक्की कौशल अभिनीत फिल्म “सरदार उधम सिंह”
विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ का निर्देशन सुजीत सरकार कर रहे हैं।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवभारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी शहीद सरदार उधम सिंह की बायोपिक की रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है। इस बायोपिक में सरदार उधम सिंह की भूमिका में विक्की कौशल दर्शकों को परदे पर नज़र आएंगे। इस बायोपिक का दर्शक भी बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और रिलीज़ डेट का सामने आना उनके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
सुजीत सरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्म, 2 अक्टूबर 2020 को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। सरदार उधम सिंह की बायोपिक को रितेश शाह और शुबेंदु भट्टाचार्य ने लिखा है। रोनी लाहिरी और शील कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल की कई तस्वीरें दर्शकों के बीच आई, जिसमें विक्की कौशल का अंदाज़ काफी दमदार था।
हम आपको बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले विक्की कौशल इन दिनों हॉरर फिल्म भूत-पार्ट वन:द हॉन्टेड शिप की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब उनकी आगामी फिल्म सरदार उधम सिंह की रिलीज़ डेट भी आ गई है। अब देखना ये है कि इस बायोपिक में उनका अभिनय कितना दमदार होता है।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ बने विक्की कौशल, फर्स्ट लुक रिलीज़
फरवरी 2020 में शुरू होगी करण जौहर की फिल्म “तख़्त” की शूटिंग
विक्की कौशल की फिल्म “भूत” का पोस्टर रिलीज़
तमिल फिल्म “वीरम” के हिंदी रीमेक में दिखेंगे विक्की कौशल?
तख़्त: विक्की कौशल ने बताया ऐसा होगा आलिया भट्ट का किरदार
विक्की कौशल—जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं