ट्रेंडिंग
लालू यादव की ऑटोबायोग्राफी को लेकर विवेक ओबेरॉय ने राहुल गाँधी पर साधा निशाना

Published
4 years agoon
By
सुनील यादव
लोकसभा चुनाव 2019 के आगाज़ से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक रिलीज़ की जानी थी, लेकिन फिल्म को सेंसर बोर्ड से समय पर हरी झंडी नहीं मिल पाई, जिसके चलते फिल्म कर्ताओं को रिलीज़ डेट आगे बढ़ानी पड़ी। चुनाव के वक़्त इस राजनीतिक फिल्म के सिनेमा घरों में आने से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा, इस बात पर विपक्षी पार्टियों ने मामला कोर्ट में खींचा, जिसकी सुनवाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होनी है। इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर सत्ताधारी पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग पिछले कुछ समय से लगातार ज़ारी है। फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे विवेक ओबेरॉय ने भी अब इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों पर खास तौर पर राहुल गाँधी पर निशाना साधा है।
Dear @RahulGandhi ji, on Monday morning in the Honorable Supreme Court, will you also try to stop your alliance partner @laluprasadrjd ji’s autobiography? Or is it just our film you’re after? Is this not #hypocrisy? #DoubleSpeak @yadavtejashwi @INCIndia#PMNarendraModi https://t.co/BW55d5fYaJ
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) April 6, 2019
विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट पोस्ट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “डियर राहुल गाँधी जी, सोमवार सुबह सुप्रीम कोर्ट में क्या आप लालू यादव की ऑटोबायोग्राफी पर भी रोक लगाने की मांग करेंगे? या केवल हमारी फिल्म पर ही सवाल उठाएंगे? क्या यह पाखंड नहीं है?” अपने इस ट्वीट को विवेक ओबेरॉय ने ‘डबल स्पीक’ और पीएम नरेंद्र मोदी के हैशटैग के साथ तेजश्वी यादव और कांग्रेस को टैग कर पोस्ट किया है। इससे पहले भी मीडिया के सामने आकर विवेक ओबेरॉय ने इस मसले पर अपने विचार रखे हैं। हालाँकि मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुँच चुका है, अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही यह निर्धारित करेगा कि यह फिल्म सिनेमा घरों में कब रिलीज़ की जाए।
बता दें कि हाल ही में लालू यादव के जीवनी पर आधारित किताब ‘गोपालगंज टू रायसीना’ पाठकों के बीच आई है। लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की बायोपिक को लेकर पक्ष-विपक्ष में बेहद गर्माहट है, लेकिन इसी समय पर लालू यादव की किताब का छपना कहाँ तक सही है, यह सवाल अब तेजी से उठने लगे हैं। फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की बात की जाए, तो फिल्म कर्ताओं ने इस फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाके 11 अप्रैल कर दी है। इस फिल्म से जुड़ी किसी भी और खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?