Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

अक्षय कुमार की ‘कंचना’ के रीमेक का नाम पड़ा ‘लक्ष्मी’

Published

on

Akshay-Kumar-LoL

This article is also available in: English (English)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्मों को लेकर बेहद व्यस्त नज़र आ रहे हैं। इस वर्ष उनकी आगामी फ़िल्में ‘केसरी’ और ‘सूर्यवंशी’ पहले से ही कतार में हैं और अब खबर ये आ रही है कि अक्षय राघवा लॉरेंस की हिट हॉरर-कॉमेडी सीरीज ‘कंचना’ की रीमेक से लगभग 12 वर्षों बाद इस शैली की फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार ने पैडमैन, गोल्ड और 2.0 जैसी कुछ शानदार फ़िल्में दी हैं, जो कि दर्शकों द्वारा खूब सराही गईं। अब राघवा लॉरेंस की कंचना सीरीज को लेकर भी अक्षय काफी चर्चा में हैं। हमें मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय की इस रीमेक का नाम ‘लक्ष्मी’ रखा गया है।

हॉरर-कॉमेडी शैली की बात की जाए, तो अक्षय ने पिछली बार 2007 में भूलभुलैया फिल्म में अभिनय किया था, उसके बाद से वह इस शैली की किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आये। अब लगभग 12 वर्षों बाद अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी शैली में एक बार फिर वापसी होने वाली है। इस खबर के बाद से ही उनके प्रशंसकों में इस फिल्म को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है। हालाँकि जहाँ तक राघवा लॉरेंस की कंचना पार्ट की बात की जाये, तो उस फिल्म में ट्रांसजेंडर का किरदार बेहद अहम है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि अक्षय इस भूमिका को किसप्रकार से निभाते हैं। जहाँ तक फिल्म मेकरों की मानें, तो अक्षय कुमार किसी भी रिस्क के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, ऐसे में उनके लिए किसी भी प्रकार का अभिनय कठिन नहीं है। खबर ये भी है कि कैटरीना कैफ के साथ भी किसी फिल्म को लेकर अनुबंध किया गया है। अगर यह बात सही है, तो फिर कैटरीना को अक्षय के साथ या तो रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म सूर्यवंशी में देखा जाएगा या फिर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में दोनों को एक साथ देखा जा सकता है।

बता दें कि फ़िलहाल अक्षय कुमार ‘बैटल ऑफ़ सारागढ़ी’ पर बनी फिल्म ‘केसरी’ को लेकर व्यस्त हैं। 21 फरवरी को रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतक्रिया मिली है। इस फिल्म में अक्षय हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नज़र आने वाले हैं। फिल्म ‘बैटल ऑफ़ सारागढ़ी’ पर आधारित है। इस बैटल में 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगानियों से लड़ाई लड़ी थी। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने को पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म से जुड़ी किसी भी खबर के लिए हमारे चैनल सिनेब्लिट्ज़ हिंदी के साथ जुड़े रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>