न्यूज़ और गॉसिप
निर्देशक बनीं अनुष्का शर्मा?
अनुष्का शर्मा बतौर फिल्म निर्माता एनएच 10 और परी जैसी चर्चित फ़िल्में बना चुकी हैं।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवThis article is also available in: English (English)
हिंदी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के बलबूते पर दर्शकों के दिलों को छूने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्मों से अपना ध्यान हटाकर पूरा फोकस आईपीएल में खेल रहे अपने पति विराट कोहली की टीम पर दे ही हैं। पिछले वर्ष परी, सूई धागा, संजू और जीरो जैसी फ़िल्में देने के बाद अनुष्का ने इस वर्ष अबतक कोई फिल्म साइन नहीं की है। ऐसे में अब खबरें ये आ रही हैं कि अनुष्का एक फिल्म का निर्देशन करने वाली हैं।
अनुष्का शर्मा बतौर फिल्म निर्माता एनएच 10 और परी जैसी चर्चित फ़िल्में बना चुकी हैं। खबरों के अनुसार अनुष्का का प्रोडक्शन हाउस इन दिनों एक बड़े बजट की फिल्म के लिए कंटेंट तैयार कर रहा है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से फिल्म इंडस्ट्री में अनुष्का की इस खबर को लेकर काफी हलचल है। ट्रेड के दिग्गजों में भी इस खबर को लेकर चर्चाएँ हैं कि क्या सच में अनुष्का शर्मा ने अभिनय छोड़ दिया है। हालाँकि अनुष्का की ओर से इन खबरों पर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। अगर ऐसा होता है, तो एक बेहतरीन अदाकारा हिंदी फिल्मों में कम हो जायेगी पर निर्देशक बनना भी तो कोई बुरी बात नहीं है।
अनुष्का शर्मा पिछली बार शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ज़ीरो में नज़र आई थी, उस फिल्म को दर्शकों से उतनी बेहतर प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। उसके बाद से अनुष्का शर्मा ने फिल्मों से कुछ दूरी बना लिया है और अपना सारा समय क्रिकेट मैचों पर देने लगीं। फ़िलहाल वह आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी मैच देख रही हैं और उन्होंने आगामी क्रिकेट विश्वकप के मैचों को भी देखने का मन बनाया है। ऐसे में अनुष्का के निर्देशन के क्षेत्र में आने की खबरें ज़रूर चौकाने वाली हैं। अब अनुष्का की ओर से कोई बयान आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकता है। उनकी तरफ से खुलासा आये या वो मैचों में मस्त रहें, हम ये सारी खबरें आपको ज़रूर देते रहेंगे।
बॉलीवुड से जुड़ी ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित नई ऑरिजनल सीरीज़ जल्द ही अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के लिए है तैयार, टीज़र हुआ रिलीज़!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’