Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

शूटआउट सीरीज के तीसरे चैप्टर की तैयारी में जुटीं एकता कपूर

Published

on

This article is also available in: English (English)

‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ और ‘शूटआउट एट वडाला’ के बाद अब एकता कपूर इस सीरीज के तीसरे चैप्टर की तैयारी में जुट चुकी हैं। खबर ये है कि एकता कपूर अब इस हिट सीरीज के तीसरे पार्ट को प्रोड्यूस करने की सोच रही हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, शूटआउट सीरीज के तीसरे भाग के लिए एकता कपूर की फिल्ममेकर संजय गुप्ता और सैफ अली खान से मुलाकात हुई है। गौरतलब हो कि संजय गुप्ता शूटआउट सीरीज की पिछली दोनों ही फिल्मों में मौजूद रहे हैं। उन्होंने अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में बतौर सह-निर्माता काम किया था। इसके अलावा उन्होंने इस फिल्म की पटकथा लेखन में भी भूमिका निभाई थी। दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही थीं। एक बार फिर संजय गुप्ता इस सीरीज के तीसरे चैप्टर की तैयारी में जुट चुके हैं और इस बार उन्होंने इसके लिए सैफ अली खान को साइन कर लिया है।

पिछली दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जिसप्रकार से अपनी छाप छोड़ी थी, उसको देखते हुए अब इसके तीसरे पार्ट को लेकर अभी से दर्शकों में काफी चर्चा होने लगी है। पिछली दोनों ही फ़िल्में गैंगस्टर्स की सच्ची कहानी पर आधारित थीं, इसलिए अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शूटआउट सीरीज का तीसरा पार्ट किस गैंगस्टर की कहानी पर आधारित होगा। शूटआउट के पिछली दोनों सीरीज की बात करें, तो ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ गैंगस्टर माया डोलस के एनकाउंटर की कहानी पर आधारित थी, जिसमें माया डोलस की भूमिका में विवेक ओबेरॉय और एटीएस चीफ ए.ए. खान की भूमिका में संजय दत्त देखने को मिले थे। वहीँ दूसरी ओर ‘शूटआउट एट वडाला’ गैंगस्टर मन्या सुर्वे के एनकाउंटर की कहानी पर आधारित थी, जिसमें मन्या की भूमिका में जॉन अब्राहम और पुलिस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आफ़ाक़ बागवान की भूमिका में अनिल कपूर दिखे थे। दोनों ही फिल्मों में मौजूद कलाकारों द्वारा परदे पर जबरदस्त अभिनय देखने को मिला था। दर्शकों को एक बार फिर उसीप्रकार के दमदार अभिनय की उम्मीद है।

एकता कपूर और संजय गुप्ता के एक साथ आने के बाद ये कयास तो लगाए जाने लगे हैं कि शूटआउट का तीसरा पार्ट काफी दिलचस्प होने वाला है। हालाँकि इस फिल्म के लिए सैफ को साइन किया गया है, इसलिए अब देखने वाली बात यह होगी कि सैफ गैंगस्टर की भूमिका निभाते हैं या फिर पुलिस की। इसके साथ-साथ यह भी देखने वाली बात होगी कि शूटआउट के तीसरे चैप्टर में सैफ के अलावा किन चेहरों को शामिल किया जाता है। शूटऑउट सीरीज से जुड़ी किसी भी खबर के लिए हमारे चैनल सिनेब्लिट्ज़ के साथ जुड़े रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>