ट्रेंडिंग
सरदार उधम सिंह के अवतार में दिखे विक्की कौशल
शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही इस बायोपिक को रितेश शाह ने लिखा है।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवThis article is also available in: English (English)
उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी देश सेवा और सैनिक शौर्य से ओतप्रेत फिल्म में अपने दमदार अभिनय के बलबूते पर दर्शकों के दिलों में छा जाने वाले विक्की कौशल अब जल्द स्वतंत्रता वीर उधम सिंह की बायोपिक में नज़र आने वाले हैं। इस बायोपिक को शूजित सरकार निर्देशित कर रहे हैं। अब इस बायोपिक से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक भी दर्शकों के सामने आ चुका है।
सामने आई इन तस्वीरों में विक्की एक जेंटलमैन के रूप में नज़र आ रहे हैं। उनके चेहरे के हाव भाव से एक क्रांतिकारी झलक साफ़ दिखाई दे रही है। हम आपको बता दें कि यह बायोपिक उधम सिंह के जीवनी पर आधारित है। उधम सिंह ग़दर पार्टी से थे, उन्होंने पंजाब के गवर्नर जनरल और जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के गुनहगार माइकल ओ डायर को लन्दन जाकर गोली मारी थी। इस फिल्म में विक्की कौशल उधम सिंह के किरदार में नज़र आने वाले हैं।
विक्की कौशल इन तस्वीरों में एक क्रांतिकारी सेनानी के रूप में नज़र आ रहे हैं। शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को रितेश शाह और शुभेंदु भट्टाचार्य ने लिखा है। सरदार उधम सिंह अगले वर्ष परदे पर दस्तक देगी। विक्की कौशल की इस फिल्म का इंतज़ार दर्शक भी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। अब फिल्म के परदे पर आने के बाद ही यह पता चल पायेगा कि विक्की अपने अभिनय से दर्शकों पर कितना छाप छोड़ने में कामयाब हो पाते हैं।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?