संगीत
फिल्म बदला : बदला फिल्म के ‘औकात’ गानें पर महानायक अमिताभ बच्चन का रैप
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारThis article is also available in: English (English)
इन दिनों चर्चे में रही फिल्म बदला काफी सुर्खियां बटोर रही है। महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म बदला आज लोगों के जेहन में घूम रही है। वैसे तो फिल्म का पहला गाना ‘रब्बा’ पहले ही रिलीज़ कर दिया गया है। रब्बा गानें को काफी पसंद किया गया है। अब फिल्म का दूसरा गाना भी सामने आ चुका है जिसमे महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ दी है। इस गाने में अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ में रैप किया है।
वैसे तो अमिताभ बच्चन कई सारी फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत यह फिल्म इनकी ही फिल्म पिंक की एक सीक्वेल मानी जा रही है। अगर हम बदला के गाने की बात करे तो इस गानें को काफी मोटिवेशनल कहा जा सकता है। इस गाने को लिखा है सिद्धांत कौशल ने तो वहीँगाने को कंपोज और प्रोड्यूस क्लिंटन सिजेरो ने किया है। इस गाने में अमिताभ बच्चन एक बिल्कुल ही अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। बता दें कि 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रिलीज़ किया जायेगा।
फिल्म बदला में अमिताभ बच्चन एक वकील की भूमिका में हैं। इससे पहले भी वे तापसी पन्नू के साथ मिल कर पिंक में भी काम कर चुके हैं। यह फिल्म सामाजिक मुद्दों वाली फिल्म मानी जा रही है। ऐसी अटकलें लगाई जा सकती हैं कि यह फिल्म महिला सुरक्षा और महिला अपराध पर आधारित हैं। जिस तरह फिल्म को दर्शाया गया है ठीक उसी तरह फिल्म के गानें किसी न किसी तरह हमें प्रभावित करते है। फिल्म सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित की गयी है। बता दें कि 8 मार्च इंटरनेशनल महिला दिवस के अवसर पर रिलीज हो रही है। अब इस फिल्म की सारी कहानी हमें तभी पता चल सहती है जब हम फिल्म को देखेंगे। लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए हमें कुछ दिनों तक सब्र करना पड़ेगा।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
मिशन मंगल : आज नए मिशन के साथ रिलीज़ होगा फिल्म का गाना
भारत की ‘ढिंग एक्सप्रेस’ हिमा दास को सितारों का सलाम
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!