Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

संगीत

‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ के टाइटल ट्रैक में अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से फिर बिखेरा जादू

Published

on

Mere-Pyaare-Prime-Minister

This article is also available in: English (English)

‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर रिलीज़ के कुछ ही दिन बाद फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज़ कर दिया गया है। इस टाइटल ट्रैक को आवाज अरिजीत सिंह ने दी है, जबकि इसे कम्पोज म्यूजिकल तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने किया है। इसके बोल गुलज़ार ने लिखे हैं। जिसप्रकार से फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था, उसीप्रकार से फिल्म का टाइटल ट्रैक भी लोगों की जुबां पर अभी से चढ़ चुका है।

जहाँ इस टाइटल ट्रैक के बोल आज के हालत को बयां करते हैं, वहीँ इसे अरिजीत ने अपनी सुरीली आवाज से और निखार दिया है। शौचालय के न होने के चलते खुले में शौच करने को मजबूर भारतीय महिलाएं रेप की शिकार होती हैं। इसी बाबत में फिल्म में किरदार कन्हैया (कनु) खत लिखकर अपने दो दोस्तों के संग मिलकर प्राइम मिनिस्टर के ऑफिस पहुँच जाता है। फिल्म की कहानी सामाजिक ढांचे को बयां करती है और इसका टाइटल ट्रैक भी बिलकुल उसी पर आधारित है। गीत में साफ़ तौर पर प्राइम मिनिस्टर से अर्जी सुनने की गुहार लगाई जा रही है, भले ही वह कुछ न करें, लेकिन कम से कम लोगों की परेशानियों को तो सुन लें। गीत में बच्चे प्राइम मिनिस्टर से शौचालय की मांग करते हैं।

इस गीत का श्रेय शंकर-एहसान-लॉय की म्यूजिकल तिकड़ी को जाता है, जिन्होंने इस गीत को बेहद खूबसूरती से कम्पोज किया है। गुलज़ार द्वारा गीत के बोल जिसप्रकार से लिखे गए, उसीप्रकार से अरिजीत ने इसे बखूबी गाया भी। अगर पूर्ण रूप से देखा जाए, तो फिल्म का टाइटल ट्रैक भी फिल्म के ट्रेलर की तरह ही शानदार है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने को पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म से जुड़ी किसी भी खबर के लिए हमारे चैनल सिनेब्लिट्ज़ के साथ जुड़े रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>