संगीत
गलीबॉय पर सवार हुआ रणवीर का रैप ‘अपना टाइम आएगा’
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवThis article is also available in: English (English)
रणवीर सिंह की आवाज में गलीबॉय फिल्म का रैपसॉन्ग ‘अपना टाइम आएगा’ रिलीज़ हो चुका है। रिलीज़ होने के कुछ ही पलों में यह गाना इन्टरनेट पर छां गया। रणवीर की आवाज में यह गाना खूब पसंद किया जा रहा है। ट्विटर पर ‘अपना टाइम आएगा’ हैशटैग से यह रैप ट्रोल किया जा रहा है। रणवीर इस सॉन्ग में गलीबॉय के किरदार में पूरी तरह उतरते नज़र आ रहे हैं। यह रैप लोगों के जुबां पर पहले से ही चढ़ चुका है, हालाँकि रणवीर की आवाज मिलने के बाद इसे और सराहा जा रहा है।
गली बॉय फिल्म के इस पहले गाने को रणवीर सिंह ने अपनी आवाज दी है। लिरिक्स को पढ़ते हुए रणवीर को देखकर यह बात तो पक्की हो जाती है कि यह सिंगिंग में रणवीर का पदार्पण है और उन्होंने इसके लिए कड़ा अभ्यास भी किया था। रणवीर ने इस फिल्म के लिए देशी रैपर्स से ट्रेनिंग भी ली है। उनके साथ रहकर रणवीर ने रैप की बारीकियों को भी जाना और सीखा है। ‘अपना टाइम आएगा’ रैप को डब शर्मा और डिवाइन ने कंपोज किया है। रणवीर की आवाज में यह गाना गलीबॉय पर पूरी तरह सवार हो चुका है। सोशल मीडिया पर रणवीर अपने अलग अंदाज़ के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं।
इस गाने में रणवीर पर रैपर बनने की धुन सवार है। गरीब परिवार में रहकर तमाम परेशानियों के बाद भी वह आगे बढ़ते जा रहे हैं। रणवीर का यही जुनूनी अंदाज़ लोगों को खूब भा रहा है। यह फिल्म स्ट्रीट रैपर विवियन फर्नांडीज और नावेद शेख के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट के किरदार को भी काफी सराहा जा रहा है। ट्रेलर में आलिया का वह डायलोग भी लोगों की जुबां पर है, जिसमें वह रणवीर से कहती हैं कि “मर जाएगा तू”। फ़िलहाल रिलीज़ से पहले ही इस फिल्म को देखने की होड़ लोगों में साफ़ देखी जा सकती है।
You may like
रणवीर सिंह: एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं यह विश्वास करना चाहता हूं कि मेरी कोई सीमा नहीं है!
निर्देशक एसएस राजामौली ने आज एनटीआर जूनियर के जन्मदिन पर इंटेंस कोमाराम भीम का पोस्टर किया रिलीज़!
बड़ा खुलासा: एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ से सीता के रूप में आलिया भट्ट का पहला लुक इस दिन होगा रिलीज़!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू