टीवी
इशिता गांगुली करेंगी एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर – कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में संध्या गुप्ता के रूप में एंट्री
संध्या की एंट्री से गेंदा (श्रेणु पारिख) की जिंदगी में नई समस्यायें और चुनौतियां आयेंगी।

Published
7 months agoon

लगभग एक दशक से टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर रही प्रतिभाशाली अभिनेत्री इशिता गांगुली ने अलग-अलग जोनर्स में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है और अब वो एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में संध्या गुप्ता के रूप में नजर आयेंगी। संध्या की एंट्री से गेंदा (श्रेणु पारिख) की जिंदगी में नई समस्यायें और चुनौतियां आयेंगी।
इस शो का हिस्सा बनने पर बेहद खुश नजर आ रहीं इशिता गांगुली ने कहा, ‘‘शो में अपने किरदार की एंट्री को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैंने इस शो के कुछ एपिसोड्स देखे हैं और इस शो ने अपने दमदार ड्रामा और भावनात्मक सफर के साथ मेरा भी ध्यान आकर्षित किया था। इस शो की जो बात मुझे सबसे अच्छी लगती है वह यह है कि इसके हर किरदार की अपनी एक कहानी है और उसे एकसमान अहमियत दी गई है। मैं शो में संध्या की एंट्री पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।‘‘
इशिता ने अपने किरदार के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘संध्या गुप्ता एक युवा एवं जिंदादिल लड़की है, जो एक पारंपरिक रूढ़िवादी परिवार से ताल्लुक रखती है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि पांच साल पहले वह और वरुण एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन उस समय वह शादी करने के लिये तैयार नहीं थी, इसलिये उनका ब्रेक अप हो गया था। लेकिन कहते हैं कि कुछ कहानियां इतनी आसानी से खत्म नहीं होती और यही अफसाना यहां पर भी है। हालांकि, संध्या ने फैसला किया था वह कभी भी दोबारा वरुण की जिंदगी में लौटकर नहीं आयेगी, लेकिन संयोग से वह निशा (केनिशा भारद्वाज) की कजिन निकलती है और इस तरह वह अग्रवाल हाउस में आ जाती है। अब दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्प होगा कि मेरे किरदार की एंट्री से गेंदा और वरुण की जिंदगी में किस तरह का नया भावनात्मक उतार-चढ़ाव आयेगा और कहानी आगे क्या मोड़ लेगी।