Uncategorized @hi
प्रशंसकों से दूरी पर छलका बिग बी का दर्द
अमिताभ बच्चन काफी दिनों से अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त थें। इस फिल्म के अलावा वह इमरान हाशमी के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम जल्द शुरू करने वाले हैं।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवबॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के बीच बने रहते हैं। प्रतिदिन जीवन से जुड़ी कुछ बातें वह अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिये अपने प्रशंसकों के बीच साझा करते हैं। हालाँकि इन दिनों बिग बी की सेहत उतनी बेहतर नहीं है। यही कारण है कि वह आजकल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रह पाते। लेकिन बिग बी के प्रशंसकों को उनके शब्दों की आदत सी लग गई है। जब अमिताभ नहीं लिखते, तो लोग उन्हें याद दिलाते हैं और सवाल करते हैं कि आखिर आज उन्होंने क्यों कुछ नहीं लिखा। प्रशंसकों के इसी प्रेम पर अमिताभ बच्चन का दर्द छलक उठा और उन्होंने फिर कलम उठा ली।
अमिताभ बच्चन ने इस बार अपने ट्वीट में अपने उन सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया, जो उन्हें हर पल याद करते हैं और उनकी बातों को पढ़ने के लिए उत्सुक रहते हैं। कुछ दिन न लिख पाने के सवाल पर बिग बी ने लिखा, ” जी कुछ विलंब हो गया, लिख ना पाया; लेकिन जो लिख पाते हैं उनका लिखना कम ना हुआ; अनेक धन्य वाद ये याद दिलाने के लिए की यदि ना कुछ लिखूँ तो लोगों को आश्चर्य हित है! सब ठीक है।
T 3157 – जी कुछ विलंभ हो गया , लिख ना पाया ; लेकिन जो लिख पाते हैं उनका लिखना काम ना हुआ ; अनेक धन्य वाद ये याद दिलाने के लिए की यदि ना कुछ लिखूँ तो लोगों को आश्चर्य हित है ! सब ठीक है 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 8, 2019
हम आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है। हालाँकि बिग बी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो तबियत को कभी अपने काम के बीच में नहीं आने देते। पिछले काफी दिनों से अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रम्हास्त्र की शूटिंग में व्यस्त थें। इसके अलावा उनके पास और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें इमरान हाशमी के साथ भी वह एक फिल्म करने वाले हैं। लेकिन इस समय बिग बी के सभी चाहने वालों के साथ-साथ हमें भी उनकी सेहत की फ़िक्र हैं। हम भी चाहते हैं कि बिग बी जल्द स्वस्थ हो जाएँ।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू