Uncategorized @hi
भोजपुरी सिनेमा: सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी का फिटनेस मंत्र
सोशल मीडिया पर छाया रानी चटर्जी का फिटनेस मंत्र

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
भोजपुरी फिल्मों से लेजर हिंदी फिल्मों तक के सारे फिल्मीं सितारे लगातार अपने फिटनेस को लेकर तरह-तरह के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। अब इसी तरह कि खूबसूरत तस्वीर और वीडियो भोजपुरी सिनेमा की मसहुर अभिनेत्री रानी चटर्जी ने शेयर किया है, जिसमें वे काफी खूबसूरत और देशी अंदाज़ में देखी जा सकती हैं।
View this post on InstagramA post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on
ऐसा माना जाता है कि रानी चटर्जी अपनी फिटनेस और गज़ब की डांसिंग के लिए जानी और पहचानी जाती हैं। देश के हिंदी भाषी क्षेत्र में रानी का जलवा खूब कायम है। उनके चेहेतों की मानों कतार सी लगी हो। सोशल मीडिया पर उनके चाहनें वालों की भारी भरकम कतार सी लगी हुई है।
हाल ही में रानी चटर्जी केकुछ विडियो और कुछ तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर खूब चर्चा बटोर रही हैं, जिसमें रानी चटर्जी अपने फिटनेस अंदाज़ में क्या खूब देखी जा रही हैं। रानी चटर्जी को एक जिम में पसीना बहाते हुए देखे जा सकते है, आप भी देखें।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहे