ट्रेंडिंग
बदला ट्रेलर: एक बार फिर दिखा अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू का दमदार अभिनय

Published
5 years agoon
By
सुनील यादव
This article is also available in: English (English)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की आगामी फिल्म “बदला” का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस ट्रेलर में एक बार फिर तापसी पन्नू बिग बी के साथ मिलकर अपराधियों से बदला लेती हुई दिखाई दे रही हैं। जिसप्रकार फिल्म का शीर्षक है, उससे तो यह साफ पता चलता है कि यह फिल्म बदले पर आधारित है। बिग बी और तापसी ने पिछली बार हिट फिल्म ‘पिंक’ में शानदार अभिनय किया था, जिसके चलते दर्शकों में “बदला” फिल्म को लेकर पहले से ही उत्सुकता देखी जा सकती थी और अब ट्रेलर में जैसा सस्पेंस दिखाया गया है, उसके बाद दर्शक और भी उत्साहित हो गए हैं।
सुजॉय घोष की फिल्म “बदला” 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। तापसी पन्नू एक मर्डर के सिलसिले में बुरी तरह फंस जाती हैं, जिसके बाद उनका केस अमिताभ बच्चन (बादल गुप्ता) के हाथों में जाता है। अमिताभ इस बार भी तापसी के वकील की भूमिका में हैं। वह एक ऐसे वकील हैं, जिन्होंने पिछले 40 वर्ष में कोई केस नहीं हारा है, लेकिन तापसी के केस ने उन्हें हार के दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है। फिल्म के कुछ डायलॉग इस ट्रेलर में भी फरमाए गए हैं, जो कि अभी से दर्शकों की जुबां पर चढ़ चुके हैं। ट्रेलर के शुरुआत में ही अमिताभ के वॉयस ओवर में यह डायलॉग “बदला लेना हर बार सही नहीं होता, लेकिन माफ़ कर देना भी हर बार सही नहीं होता” काफी चर्चित हो चुका है। इसके बाद आखिर में एक और डायलॉग है जिसमें अमिताभ कहते हैं, “वह मुर्ख होता है जो सिर्फ सच को जानता है पर सच और झूठ के फर्क को नहीं।”
बता दें कि यह फिल्म 2016 की स्पेनिश फिल्म ‘कॉन्ट्राटिएम्पो’ का रीमेक है। इसकी शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई है। ट्रेलर के कुछ देर पहले ही अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि “बादल गुप्ता 40 साल में एक भी केस नहीं हारा और कोई बदला मेरे इस रिकॉर्ड को बदल नहीं सकता।” कुल मिलाकर देखा जाए, तो फिल्म सस्पेंस से भरपूर है और दर्शकों के रौंगटे खड़ी करने वाली है। बहरहाल यह तो 8 मार्च को ही पता चल पायेगा कि फिल्म कितनी शानदार है, फ़िलहाल केवल कयास ही लगाए जा सकते हैं। इस फिल्म से जुड़ी किसी भी ताज़ा खबर के लिए हमारे चैनल सिनेब्लिट्ज़ हिंदी के साथ जुड़े रहें।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
शाहरुख खान ने सभी से क्राउडफंड करने और पीपीई किट व वेंटिलेटर के योगदान के साथ हेल्थकेयर रक्षकों का समर्थन करने के लिए किया आग्रह!
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
शाहरुख खान ने भारत के सबसे बड़े फंडराइज़र कॉन्सर्ट ‘I for India’ के लिए गुनगुनाया ‘सब सही हो जाएगा’ गाना!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार