Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेलर्स

‘भारत’ का सनकी बुड्ढा

सलमान खान, कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म भारत का ट्रेलर हुआ लोंच

Published

on

bharat-trailer
भारत कोई नाम नहीं बल्कि भारत एक देश है जहाँ पर विभिन्न जाति, धर्म और अलग-अलग समुदाय के लोग निवास करते हैं। भारत कोई 70 वर्षों पुराना भारत नहीं बल्कि आज़ादी के पहले का भारत है। भारत किसी ज़मीन से बंटा हुआ भूमी का टुकड़ा नहीं हैं बल्कि एक समस्त मुल्क हैं जो1947 के पहले का ही  भारत है। वही भारत जो गरीबी और भुखमरी के लिए भी जाना जाता था। भारत देश की आज़ादी के लिए हजारों स्वतंत्रता सेनानियों को अपने प्राणों की आहुती भी देनी पड़ी थी।

इस ट्रेलर की शुरुआत फिल्म  में  आज़ादी की कहानी को बताते हुए चलता हैं जिसमें ट्रेलर का पहला डायलॉग “71 साल पहले यह देश बना और उसी वक्त शुरू होती है मेरी कहानी, लोगों को लगता होगा कि एक मिडिल क्लास बूढ़े की लाइफ कितनी बोरिंग रही होगी, अब उन्हें क्या बताएं की जितने सफेद मेरे बाल हैं, लेकिन कहीं न कहीं उससे भी ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है।” वैसे सलमान खान की फिल्में काफी दमदार मानी जाती हैं, लेकिन इस फिल्म में सलमान का दूसरा डायलॉग जिसमें सलमान कहते हैं “जवानी हमारी एकदम जानेमन थी” इसमें दिशा पटानी का दिलकश अंदाज़ क्या खूब नज़र आ रहा है। इन दिनों जवाहर लाल नेहरु का नाम काफी उछाला जा रहा है। इस फिल्म में भी नेहरु जी का नाम लिया जा रहा है, और भारत के हालात को दिखाता हैं और रोजगार की समस्या पर भी  बात करता है। इस फिल्म में सलमान खान और सुनील ग्रोवर को अचानक यह पता चलता हैं कि भारत में खनिज  तेल निकला है।

इस फिल्म में सलमान खान का नाम भारत है और वो अपने नाम का मतलब समझाते नज़र आते हैं वो कहते हैं “भारत नाम हमारे बाबू जी ने दिया अगर इस नाम के आगे और पीछे कुछ जुड़ जाता है तो भारत का नाम ख़राब हो जायेगा। इस फिल्म के ट्रेलर में कुछ उतार-चढाव देखने को मिलता है। इस फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ, तबू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं। जिस तरह से फिल्म के ट्रेलर को जनता में प्रमोट  किया जा रहा है, अब देखनें की बात यह है कि फिल्म रिलीज़ के बाद दर्शकों में कितना धूम मचा पाने में कामयाब होती हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>