वीडियो
ब्लैंक: सनी देओल और करण कपाड़िया की फिल्म का गीत ‘वार्निंग नहीं दूंगा’ रिलीज़
बेहजाद खम्बाटा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी देओल एक स्पेशल अफसर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं।

Published
2 years agoon
By
सुनील यादव
This article is also available in: English (English)
सनी देओल और करण कपाड़िया स्टारर फिल्म ब्लैंक का पहला गीत ‘वार्निंग नहीं दूंगा’ दर्शकों के बीच आ चुका है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया था। ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और अब फिल्म का पहला गीत भी दर्शकों के बीच धमाल मचाने के लिए तैयार है।
‘वार्निंग नहीं दूंगा’ गीत की बात की जाए, तो इसे कम्पोज़ राघव सच्चर ने किया है और इसे अमित मिश्रा ने गाया है। इस गीत के बोल कुमार ने लिखे हैं। इस गीत की शुरुआत सनी देओल से होती है, जिसमें वह कहते हैं कि टेररिज्म का कोई चेहरा नहीं होता, उसका धर्म है पैसा और हमारा धर्म है ड्यूटी। यह गीत रैप से भरा है। रिलीज़ होते ही इस गीत को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
बेहजाद खम्बाटा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी देओल एक स्पेशल अफसर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। उनके साथ डेब्यूटेंट करण कपाड़िया सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल के निशाने पर करण कपाड़िया हैं। हालाँकि सच्चाई पता चलने के बाद वह करण के साथ भी खड़े नज़र आ रहे हैं। अब देखना ये है कि सनी देओल उन्हें कैसे बचाते हैं।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
कारगिल विजय दिवस के 20वीं सालगिरह पर शहीदों को सलाम
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!