वायरल
दिशा पटानी के इस हैरतअंगेज़ वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
इन दिनों दिशा पटानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रचलित हो रहा है, जिसमें दिशा पटानी हैरतअंगेज़ स्टंट करती नज़र आ रही हैं।

Published
4 years agoon
By
शैलेश कुमार
इन दिनों इफ्ल्म भारत और सलमान खान के साथ काम करने को लेकर दिशा पटानी काफी चर्चे में हैं। इनकी फिल्म भारत इसी 5 जून को ईद के अवसर पर देश के सभी सिनेमा घरों में देखी जा सकती है।
हम आप को बता दें कि दिशा पटानी अपने फैशन और नए अंदाज़ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी फॉलो की जाती रहीं हैं। ध्यान रखें कि दिशा पटानी ने माँडलिंग की दनिया से अपने करियर की शुरुआत की है। दिशा पटानी आए दिन नए-नए फैशन शूट भी कराती रहती हैं। इनकी तस्वीरें अक्सर शोसल मीडिया पर चहल कदमी करती दिखती हैं।
Miss training, trying to learn the butterfly (B) kick, still long way to go 😬💪🏽 pic.twitter.com/OZJYZfokBe
— Disha Patani (@DishPatani) May 13, 2019
इन दिनों दिशा पटानी का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रचलित हुई हैं, जिसमें दिशा पटानी कुछ स्टंट करती नज़र आ रही हैं। इस विडियो को लोगों के द्वारा खूब देखा जा रहा है। इस हैरतअंगेज़ वीडियो को आप को भी देखना चाहिए।
इसी तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बनें रहें
You may like
‘युथ दिशा का दीवाना है’, राधे के निर्देशक प्रभुदेवा ने कहा!
भारत का पहला वर्चुअल वेलनेस फेस्टिवल ‘बीइंग योगा’ 2 और 3 मई 2020 में किया जाएगा आयोजित!
मेरे पिता भारत भूषण के बारे में बहुत सी बातें झूठ लिखी गई हैं: अपराजिता
ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं दिशा पाटनी
कानूनी पचड़े में फंसते नज़र आ रहे हैं, अभिनेता सलमान खान
दिशा पाटनी के 5 ग्लैमरस लुक