Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेलर्स

कबीर सिंह के ट्रेलर में दिखा शाहिद कपूर का पागल और सनकी अंदाज़

शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म ‘कबीर सिंह’ का ट्रेलर अब रिलीज़ कर दिया गया है

Published

on

shahid-kapoor-talking-about-mental-hai-kya-new-release-date

शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है। इस ट्रेलर में शाहिद कपूर का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है । इस लगभग तीन मिनट के ट्रेलर में कबीर सिंह यानीं शहीद कपूर अपनी सारी हदों को तोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। इस ट्रेलर में शाहिद कपूर एक सनकी अंदाज़ में देखे जा सकते हैं ।

एक ऐसा किरदार जो एक साथ डॉक्टर, शराबी और एक मदमस्त अंदाज़ में दिखाया गया है। यह बताया जा रहा है कि यह फिल्म तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी पर आधारित है। इस फिल्म ने तेलुगु परदे पर खूब धूम मचा राखी है और अब इस फिल्म का ही यह हिंदी वर्जन बनाया जा रहा है, जिसकी यह एक झलक इस ट्रेलर में है। इस फिल्म में शाहिद कपूर को मुख्य किरदार में देखा जा रहा है। यह फिल्म इस वर्ष 21 जून से सिनेमा घरों में देखी जा सकती है। बताया यह भी जा रहा है कि फिल्मअर्जुन रेड्डी के हिंदी राइट्स को निर्माता मुराद खेतानी और अश्विनी वर्दे ने ख़रीदा था।

 

इस ट्रेलर के शुरू होते ही कबीर सिंह अपने सराबी अंदाज़ में देखे जा सकते हैं जिनके एक हाथ में शराब तो दूशरे हाथ में सिगरेट है। इस ट्रेलर की मानें लो ऐसा लगता हैं कि कबीर के पागलपन की वजह कोई और नही बल्कि उनका प्यार है जिसको किसी कारण बस न पा सकने के वजह से कबीर अपनी पूरी जिंदगी को सिगरेट और शराब के हवाले करते दिख रहे हैं। ट्रेलर के अनुसार कबीर प्रति (कियारा अडवाणी) के प्यार में इतना पागल हो कर भी हद तक जा सकते हैं।

यह फिल्म 21 जून को देश में सभी सिनेमा घरों में देख सकती है। इस फिल्म का मुख्य किरदार में शहीद के आलावा कियारा आडवाणी को देखा जा सकता है। इस फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी को देखा जा सकता है। वैसे भी इस फिल्म का ट्रेलर तो रिलीज़ कर दिया गया है। अब हमें इस फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के रिलीज़ के बाद ही देखा जायेगा कि इस फिल्म में शहीद कपूर के पागल पन को कितना पसंद किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>