ट्रेलर्स
‘कबीर सिंह’ में दिखेगा शाहिद कपूर का शराबी अंदाज़
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारThis article is also available in: English (English)
शहीद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म कबीर सिंह को लेकर काफी चर्चे में हैं। शाहिद कपूर की इस फिल्म की एक झलक दर्शकों के सामने आ चुका है। फिल्म के ट्रेलर में शाहिद कपूर का अवतार शराबी और गुसैल लग रहा है। ऐसा लग रहा है मानों पूरी फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार एक गुस्सैल लड़के का लग रहा है।
60 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक शराब के बोतल को दिखाते हुए होती है और जिसमें यह बताया जाता है कि कबीर खान दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बेस्ट छात्ररह चुके है, एक ऐसा छात्र जो एक साथ डॉक्टर, शराबी और एक मदमस्त अंदाज़ में दिखाया गया है। यह बताया जा रहा है कि यह फिल्म तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी पर आधारित है।इस फिल्म ने तेलुगु परदे पर खूब धूम मचा राखी है और अब इस फिल्म का ही यह हिंदी वर्जन बनाया जा रहा है, जिसकी यह एक झलक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर को मुख्य किरदार में देखा जा रहा है। यह फिल्म इस वर्ष 21 जून से सिनेमा घरों में देखा जा सकता है। बताया यह भी जा रहा है कि फिल्मअर्जुन रेड्डी के हिंदी राइट्स को निर्माता मुराद खेतानी और अश्विनी वर्दे ने ख़रीदा था।
I’m not a rebel without a cause. This is ME ! #kabirsingh https://t.co/IFjTuIJoWG
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 8, 2019
खबरों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहिद कपूर से पहले अर्जुन रामपाल को यह रोल करने को दिया गया था, लेकिन शाहिद कपूर से बात कर के यह फिल्म शाहिद कपूर को ही दे दिया गया। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाडी को भी देखा जायेगा । कहानी के मुताबिक कबीर को उनकी ही जूनियर से प्यार हो जाता है लेकिन एक दिन वह किसी और से शादी कर लेती है तभी से कबीर शराबी बन जाता है। यह तो फिल्म के ट्रेलर था लेकिन अब जब की फिल्म 21 जून को परदे पर दस्तक देने वाली है तो सारी जानकारी फिल्म के देखने पर ही पता चल सकती है।
इस फिल्म से जुडी और जानकारी और इसी तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ साथ बने रहें।
You may like
बॉक्स ऑफिस: कबीर सिंह 250 करोड़ की दहलीज़ को पार कर देश की बड़ी फिल्मों में हुई शामिल
विश्व कप 2019: टीम इंडिया की हार पर फिल्मीं सितारों ने दिए भावुक संदेश
बॉक्स ऑफिस: 200 करोड़ के क्लब में शामिल शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह
बॉक्स ऑफिस: दोहरे शतक के करीब पहुंची कबीर सिंह
बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह ने लगाई लम्बी छलांग पार किया 120 करोड़ का आकड़ा
बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन: 100 करोड़ के पार गई शाहिद कपूर की कबीर सिंह