Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

ट्रेलर में दिखा अक्षय कुमार का ‘केसरी’ अवतार

Published

on

Kesari trailer: Akshay Kumar will win your hearts as a heroic Sikh warrior

This article is also available in: English (English)

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘केसरी’ का ट्रेलर अब आ चुका है। फिल्म का ट्रेलर जब से लॉन्च हुआ है तब से लाखों की संख्या में लोगों ने इसका ट्रेलर देख लिया है। इस फिल्म की कहानी में 21 सैनिक, 10 हजार अफगानी सैनिकों से जंग लड़ते दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेलर अक्षय कुमार ने खुद अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से पोस्ट किया है। यह फिल्म ऐतिहासिक मुद्दा ‘बैटल ऑफ़ सारागढ़ी’ पर आधारित है। अक्षय कुमार इस फिल्म में रेजिमेंट के कमांडर ईशर सिंह सिख के किरदार में नज़र आ रहे हैं। यह कहानी तब की है जब ब्रिटिश अपना राज भारत के अलावा बाहर भी बनाना चाहते थें। भारत और अफगानिस्तान की सीमा आपस में लगी हुई थी। उस दौर में अफगानिस्तान की बागडोर अमीर के हांथों में थी। ब्रिटिश और अफगानिस्तान के अमीर के बीच एक समझौता हुआ, जिसकों लेकर अफगानी नागरिक खुश नहीं थे।

अफगानिस्तान के लोग भारत पर अक्सर हमले करते थें जिससे बचने के लिए भारत ने गुलिस्तान का किला और लॉकहार्ट का किला बनाया। जिसके लिए 36 सिख बटालियन के जवानों को इसकी सुरक्षा सौंपी गयी थी। लॉकहार्ट के किले पर अफगानिस्तानियों के हमले के बाद सिख सेना ने अंग्रेजों से मदत की गुहार लगाई, लेकिन उन्होनें इसे सिरे से इनकार कर दिया, फिर किले की सुरक्षा पर लगे 21 सिख जवानों ने इसकी जिम्मेदारी अपने कन्धों पर उठायी। अफगानी लगातार सिख सैनिकों पर हमले करते रहे, सिख सेना लगातार कमज़ोर पड़ती रही, लेकिन उनके ज़ज्बे और निरंतरता ने सभी अफगानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।

 

अक्षय की ‘केसरी’ का अवतार अपने आप में कुछ अलग ही देखा जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय के बोले हुए डायलॉग और फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रहीं है यही वजह है कि फिल्म के ट्रेलर को काफी ज्यादा महत्वता मिल रही है। हम आप को याद दिलाना चाहेंगे कि यह फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बन रही है। माना जा रहा है कि यह करण जौहर की पहली हिस्टोरिकल फिल्म है। वैसे भी करण जौहर अपने रोमैंटिक फिल्मों के लिए जानें जाते हैं जिसमें वे नए-नए चेहरों को खूब मौका देते हैं। इस बार क्षमता से विपरीत करण जौहर की यह फिल्म काफी अच्छी मानीं जा सकती है। जिस तरह से फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर ने धमाल मचाए हैं, उम्मीदें यही लगा सकते हैं कि फिल्म एक अच्छे मुकाम तक जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>