वायरल
जैकलीन फर्नांडीज़ के इस खतरनाक स्टंट को देख हैरान हुए प्रशंसक
जैकलीन फर्नांडीज़ पिछली बार सलमान खान संग फिल्म ‘रेस 3’ में नज़र आईं थीं और अब वह सुशांत सिंह राजपूत संग फिल्म ‘ड्राइव’ में नज़र आएँगी।

Published
6 years agoon
By
सुनील यादव
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ को अपनी फिटनेस से बेहद लगाव है। अक्सर वह योगा सेंटर और जिम के बाहर स्पॉट होती रहती हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर आये दिन फिटनेस से जुड़ी बातें और वीडियो अपने प्रशंसकों के बीच शेयर करती ही रहती हैं। यही कारण है कि फिटनेस और फैशन में दिलचस्पी रखने वाले लोग बड़ी तादाद में उन्हें फॉलो करते हैं।
इस बार भी जैकलीन ने एक ऐसा ही वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें वह एक खतरनाक स्टंट करती हुई नज़र आ रही हैं। उनके इस वीडियो को देखने के बाद उनके प्रशंसक भी हैरान हो चुके हैं कि आखिर जैकलीन कर क्या रही हैं। हम आपको बता दें कि जैकलीन का यह नया वीडियो मालिबू का है, जहाँ वह ट्रैकिंग कर रही हैं। उनके साथ एक ट्रेनर भी है, जो उनकी ट्रैकिंग में मदद कर रहा है।
View this post on InstagramI do my own stunts 🙈 @danielocicero #malibu
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
जैकलीन ने अपने इस वीडियो के साथ लिखा, “मैं अपने स्टंट खुद ही करती हूँ।” वह कितने खतरनाक स्टंट करती हैं, यह तो वीडियो देखकर ही पता चल रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने वालों की संख्या 4 मिलियन के करीब पहुँच चुकी है। फिल्मों की बात की जाये, तो जैकलीन पिछली बार सलमान खान संग फिल्म रेस 3 में नज़र आईं थीं।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
विश्व योग दिवस के अवसर पर, जैकलीन फर्नांडीज के योलो फाउंडेशन ने एनजीओ के बच्चों के लिए योग सेशन का किया आयोजन!
पानी चलते हुए नज़र आए विद्युत जामवाल- इस तरह किया अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च।
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज का लव एंथम ‘तेरे बिना’ हुआ रिलीज़!!
जैकलीन फर्नांडीज ने ‘मिसेज सीरियल किलर’ में अनदेखे अवतार के साथ सबका जीता दिल !
जैकलीन फर्नांडीज ने अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने की इच्छा की ज़ाहिर!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार