Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीवी

अंकित बाथला एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर – कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में निभायेंगे डबल रोल

अंकित बाथला को वेदांत सिन्हा के रूप में देखिये ‘घर एक मंदिर – कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर

Published

on

ankit-bathla
अंकित बाथला

एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में सिद्धांत सिन्हा के बैड-ब्वाॅय के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, मशहूर अभिनेता अंकित बाथला अब सिद्धांत के जुड़वा भाई वेदांत सिन्हा की भूमिका निभायेंगे। सिद्धांत को उसका जुड़वा भाई वेदांत सिन्हा, जोकि एक नामचीन क्रिमिनल लाॅयर है, जमानत दिलवा देगा और वह अपने भाई सिद्धांत को न्याय दिलाने के लिये किसी भी हद तक जायेगा। गेंदा (श्रेणु पारिख) और उसके ससुर को गोली मारने के बाद सिद्धांत सलाखों के पीछे है और अब वह अग्रवाल परिवार में और भी हंगामा मचाने एवं हाई-वोल्टेज ड्रामा लाने के लिये वापस आयेगा।

अंकित बाथला ने अपने नये किरदार के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘वेदांत का मेरा किरदार एक जाना-माना क्रिमिनल लाॅयर है, जिसने अपने कॅरियर में कुछ बेहद ही मुश्किल केसेस जीते हैं। सिद्धांत के विपरीत, वेदांत महिलाओं की इज्जत करता है और उसे पता है कि उनकी मौजूदगी में किस तरह का व्यवहार करना है। गेंदा (श्रेणु पारिख) की जिंदगी में उसके आने से शो में एक नया मोड़ आयेगा।‘‘

डबल रोल निभाने को लेकर अपनी खुशी बयां करते हुये अंकित बाथला ने कहा, ‘‘मैंने अपने पूरे कॅरियर में कभी भी डबल रोल नहीं निभाया है, लेकिन इसकी तैयारियों के बारे में मैंने बहुत कुछ सुना है और हमेशा से ही ऐसा कुछ करना चाहता था। इसे निभाना वाकई में बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि आपको एकसाथ दो किरदारों को दिखाना होता है और दोनों के साथ ही समान रूप से न्याय करना होता है। दो किरदारों को एक साथ करने के लिये बहुत ज्यादा रचनात्मक सोच, विजुअलाइजेशन और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। इसमें सबसे मुश्किल काम होता है अपने डायलाॅग्स के साथ अलग-अलग तरह से रिएक्ट करना। लेकिन यह एक बेमिसाल अनुभव रहा है। एक ऐक्टर के रूप में इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और मुझे इसमें बहुत मजा आ रहा है।‘‘ उन्होंने आगे कहा, ‘‘दर्शकों को सिद्धांत सिन्हा का किरदार पसंद है और मुझे इस किरदार एवं काम के लिये बहुत तारीफें भी मिली हैं। हमारे कुछ उत्साही दर्शकों ने तो मेरे किरदार को लेकर इंस्टाग्राम पर फैन क्लब्स भी बना दिये हैं। यह दिखाता है कि उन्हें मेरे किरदार को देखना कितना अच्छा लगता है। इस किरदार को जो प्यार एवं सराहना मिल रही है, उससे मैं बेहद खुश हूं। अब मुझे उम्मीद है कि मेरा नया किरदार वेदांत भी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनायेगा और इस शो के ड्रामा को बढ़ायेगा।‘‘

अंकित बाथला को वेदांत सिन्हा के रूप में देखिये ‘घर एक मंदिर – कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर

Continue Reading
Click to comment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>