फोटो गैलेरी
दिशा पाटनी के 5 ग्लैमरस लुक
दिशा पाटनी को उनके 27वें जन्मदिन पर ‘सिने ब्लिट्ज़’ की ओर से ढ़ेर सारी बधाईयाँ।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादव13 जून 1992 को जन्मी बॉलीवुड की ग्लैमरस गर्ल दिशा पाटनी आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। वर्ष 2015 में परदे पर आई तेलुगु फिल्म लोफर से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं दिशा आज बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती बन चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से सलमान खान की फिल्म भारत के सफर तक उन्हें दर्शकों से बेहद प्यार मिला है। फिल्म भारत के गाने ‘स्लो मोशन’ में सलमान और दिशा की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फ़िलहाल दिशा अपनी आगामी फिल्म मलंग की शूटिंग में व्यस्त हैं।
फिल्मों के इतर दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रीय रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की तादाद बड़ी है। दिशा अक्सर अपनी तस्वीरें और फिटनेस से जुड़ी वीडियोज़ अपने प्रशंसकों के बीच साझा करती ही रहती हैं। अभिनय के अलावा दिशा के ग्लैमरस अंदाज़ के भी लाखों दीवाने हैं। आज हम आपके लिए दिशा पाटनी की ऐसी ही 5 ग्लैमरस तस्वीरें लाये हैं, जिन्हे देखने के बाद आप भी दिशा के दीवाने हो जायेंगे।
1) यूँ तो सोशल मीडिया पर दिशा की सभी तस्वीरें बेहद पसंद की जाती हैं, लेकिन दिशा के इस पिंक अवतार को दर्शक देखकर स्तब्ध रह गए। दिशा पर यह पिंक टॉप बेहद जंच रही है।
View this post on InstagramHello, Summer! ☀️ #MyCalvins @calvinklein
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
2) हर तस्वीर में दिशा का खुला अंदाज़ साफ़ नज़र आता है। इस तस्वीर में वाइट और ब्लैक के कॉम्बिनेशन में दिशा खूब कहर बरपा रही हैं।
View this post on Instagram🤷🏼♀️🤷🏼♀️🤷🏼♀️ #MyCalvins @calvinklein
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
3) एक शब्द में अगर इस तस्वीर को बयां किया जाए, तो बस इतना ही कहा जा सकता है, “दिलकश।”
View this post on InstagramA post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
4) काला रंग दिशा पर बेहद जंचता है यह कहने की आवश्यकता नहीं है। इस तस्वीर में काले लिबास में समुन्दर किनारे लहरों और ठंडी हवाओं का लुत्फ़ उठाती दिलकश दिशा।
5) इस आखिरी तस्वीर में दिशा के होंठों पर मीठी सी मुस्कुराहट का क्या कहना!
दिशा पाटनी को उनके 27वें जन्मदिन पर सिने ब्लिट्ज़ की ओर से ढ़ेर सारी बधाईयाँ।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
भारत का पहला वर्चुअल वेलनेस फेस्टिवल ‘बीइंग योगा’ 2 और 3 मई 2020 में किया जाएगा आयोजित!
मेरे पिता भारत भूषण के बारे में बहुत सी बातें झूठ लिखी गई हैं: अपराजिता
ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं दिशा पाटनी
कानूनी पचड़े में फंसते नज़र आ रहे हैं, अभिनेता सलमान खान
बॉक्सऑफिस: सलमान खान नें पहले ही दिन लगाई लम्बी छलांग