ट्रेंडिंग
कानूनी पचड़े में फंसते नज़र आ रहे हैं, अभिनेता सलमान खान
भारतीय दंड संहिता की धरा 323, 392, 426 और 506 के तहत शिकायत दर्ज़ कराई है

Published
4 years agoon
By
शैलेश कुमार
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों कानूनी पचड़े में फंसते नज़र आ रहे हैं। एक पत्रकार ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड पर बीच सड़क पर मारपीट करने, धमकाने और गालीदेने का आरोप लगाया है। पत्रकार का नाम अशोक पांडे बताया जा रहा है। पत्रकार के वकील नीरज गुप्ता ने इस बात की पुस्टि भी की है। उन्होंने मुंबई के अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में सलमान खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धरा 323, 392, 426 और 506 के तहत शिकायत दर्ज़ कराई है। ख़बरों के जब,कि अब इस केस की सुनावई 12 जुलाई को होगी।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार ने वकील से बताया कि घटना के वक्त ही पत्रकार ने डीएन नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज़ कराई थी, लेकिन पुलिस ने सलमान के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की। इसके बाद उन लोगों ने अंधेरी के लोकल कोर्ट में आपराधिक शिकायत याचिका दर्ज़ करवाई है।
दरअसल यह मामला 25 अप्रैल का है जब सलमान खान अपने बॉडीगार्ड और कुछ लोगों के साथ रात में साईकल से रेस करने निकले थे। उस वक्त अशोक अपने कैमरामैन के साथ कार से जुहू से कांदिवली जा रहे थें। जब उन्होंने सलमान खान को देखा और उनका वीडियो बनाने लगे, तब सलमान की नज़र जैसे ही पत्रकार और कैमरामैन पर पड़ी तो उन्होंने उसका कैमरा छीन लिया और धमकी भी देने लगे।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहे
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
”राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” का नवीनतम ट्रैक ‘सिटी मार’ सोमवार को होगा रिलीज़!