भोजपुरी सिनेमा
सोशल मीडिया पर छाई खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की दिलकश जोड़ी
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी “दीवानापन, दुल्हन गंगा पार के, मैं सेहरा बांध के आऊंगा, संघर्ष, बालम जी आई लव यू और दबंग सरकार” जैसी सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुकी है।

Published
6 years agoon
By
सुनील यादव
भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा काजल राघवानी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी अपने प्रशंसकों के बीच काफी सक्रीय रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर आये दिन अपनी कोई न कोई तस्वीर शेयर करती ही रहती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह खेसारी लाल यादव के साथ नज़र आ रही हैं।
काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो अपने प्रशंसकों के बीच साझा किया है, जिसमें वह खेसारी लाल यादव के साथ किसिंग पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं। खेसारी के साथ उनका यह अंदाज़ उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा इस वीडियो पर आ रहे लाइक्स और कमेंट्स को देखकर लगाया जा सकता है।
View this post on InstagramA post shared by Kajal Raghwani (@kajalraghwani) on
View this post on InstagramA post shared by Kajal Raghwani (@kajalraghwani) on
काजल ने इस वीडियो के अलावा एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें खेसारी और काजल टेबल पर सोते नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ काजल ने लिखा, “कितना काम कराओगे।” हम आपको बता दें कि काजल और खेसारी एक साथ कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। जिसमें दीवानापन, दुल्हन गंगा पार के, मैं सेहरा बांध के आऊंगा, संघर्ष, बालम जी आई लव यू और दबंग सरकार जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इस जोड़ी को दर्शक भी परदे पर बेहद पसंद करते हैं।
इसी तरह की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
#bottleCapChallenge: अक्षय कुमार ने मज़ाकिये अंदाज़ में दिया रितेश देशमुख को रिप्लाई
दहेज़ मांगने पर आम्रपाली दुबे करेंगी पिटाई, देखिये मज़ेदार वीडियो
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रानी चटर्जी ने दिया योग संदेश
IndvsNz: बारिश से धुले मैच पर बने मज़ेदार फिल्मी मीम्स
सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ अक्षरा सिंह का वीडियो
अक्षरा सिंह की आगामी फिल्म “लव मैरेज” का ट्रेलर रिलीज़