वायरल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ‘गली बॉय’ के अंदाज़ में जनता को दी नसीहत
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस रैप का सहारा लेकर जनता को सड़क दुर्घटनाओं से सावधान करने में लगी है।

Published
3 years agoon
By
सुनील यादव
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म गली बॉय दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फिल्म से भी ज्यादा फिल्म के रैप चर्चित हुए थे। गली बॉय का रैप ‘अपना टाइम आएगा’ हर किसी की जुबां पर अब भी छाया हुआ है। दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस इसी रैप का सहारा लेकर जनता को सड़क दुर्घटनाओं से सावधान करने में लगी है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अफसर ‘गली बॉय’ के अंदाज़ में जनता को नसीहत देते नज़र आ रहे हैं। वह कुछ इस प्रकार से रैप गा रहे हैं, “सड़क की सुरक्षा की, जीवन की रक्षा की, हेलमेट की, सीटबेल्ट की, नियम अगर अपनाएगा, जीवन खुशहाल बन जायेगा, बात मेरी मान, सुरक्षा को जान, सुरक्षा को जान तू बात मेरी मान, नहीं तो तेरा टाइम आएगा।”
अंत में वह जनता से अपील कर रहे हैं कि सदैव यातायात नियमों का पालन करें, अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें, अपने जीवन को खुशहाल बनाये और अपने देश को खुशहाल बनायें। हम आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने भी फिल्म गली बॉय के एक डायलॉग को लेकर लोगों को आगाह किया था। जिसमें आलिया भट्ट, रणवीर से कहती हैं कि ‘मर जायेगा तू’, इसपर मुंबई पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को आगाह किया था। कहते हैं फ़िल्में समाज का आइना होती हैं तो ये इस बात से साबित होता है।
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
रणवीर सिंह: एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं यह विश्वास करना चाहता हूं कि मेरी कोई सीमा नहीं है!
फ़िल्म 83 से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक आउट
विराट कोहली के लिए रणवीर सिंह ने लिखा भावुक संदेश
दिल जीत लेगी रणवीर सिंह की कमेंट्री, अबतक नहीं सुना तो ज़रूर सुने
IndvsPak: फ़िल्मी सितारों ने ऐसे मनाया टीम इंडिया के जीत का जश्न
ऐसी है रणवीर सिंह की रील और रियल लाइफ !