Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीवी

आशा भोसले: ‘‘मैंने लता दीदी सेउनकी साड़ी के पल्लूपर साइन करने कोकहा था, ताकि जबभी मैं इसे पहनूंतो यह सबको नजरआ जाए”

जहां आशाजी का यह चैंकाने वाला खुलासासभी को हैरानकर देगा, वहींथोड़ा इंतजार कीजिएऔर इस वीकेंडफैंटास्टिक 15 कंटेस्टेंट्स की रोमांचकपरफॉर्मेंस का मजा लीजिए।

Published

on

आशा भोसले

पिछले 30 सालों सेज़ी टीवी भारतीययुवाओं को अपना सिंगिंग, डांसिंग औरएक्टिंग टैलेंट दिखानेके लिए एक ग्लोबल मंचउपलब्ध करा रहा है। इसचैनल के सबसे प्रतिष्ठित डांस रियलिटीशो डांस इंडियाडांस ने जब साल 2009 में अपनीशुरुआत की, तो इसने देशमें डांस की एक नईक्रांति ला दी थी। बीते 13 वर्षों में इसशो ने डांस को लेकरइंडिया की सच्चीलगन दिखाई है अपने दर्शकों कोकुछ आकर्षक टीज़र्सके जरिए इस साल केजबर्दस्त टैलेंट कीझलक दिखाने केबाद ज़ी टीवीने हाल ही में देशके सबसे यंगडांसिंग टैलेंट कीखोज के लिए अपने बेहदपॉपुलर रियलिटी शोडीआईडी लिटिल मास्टर्सके पांचवे सीज़नकी शुरुआत कीहै।

इस शोके लॉन्च सेही दर्शक हरहफ्ते यंग डांसिंगटैलेंट्स के शानदारएक्ट्स का जमकर मजा लेरहे हैं। इस शनिवार भीदर्शकों को एक स्पेशल ट्रीटमिलेगी, जहां सभीलिटिल मास्टर्स महानगायिका लता मंगेशकरकी जिंदगी काअभूतपूर्व जश्न मनाएंगे, जहां उनकी बहनआशा भोसले भीमौजूद होंगी। शूटिंगके दौरान जहांयंग टैलेंट्स नेआशा जी के साथ-साथजजों को भी इम्प्रेस कर लिया, वहीं आशा जी का एकचैंकाने वाला खुलासासुनकर सभी हैरानरह गए! जब होस्ट जयभानुशाली ने स्वर्गीयसिंगर लता मंगेशकरकी बहन से जानना चाहाकि क्या कभीउनका कोई फैन मोमेंट आयाया क्या कभीउन्होंने किसी सेऑटोग्राफ लिया था।इस पर आशा जी नेबताया कि लता जी केनिधन से ठीक पहले उन्होंनेउनकी एक पुरानीसाड़ी के पल्लूपर उनका ऑटोग्राफलिया था। लेकिनइतना ही नहीं, आशा जी ने डीआईडी लिटिलमास्टर्स के सेटपर भी वो साड़ी लाईथी और सभी के सामनेयह कहानी बयांकी, जिसे सुनकरसबकी आंखों सेआंसू छलक पड़े।

Asha Bhosle Ji on the set of DID L’il Masters

भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को नितिन देसाई की संगीतमय श्रद्धांजलि! अप्रैल महीने के अंत में होगा एनडी स्टूडियो में सांस्कृतिक महोत्सव!

Asha Bhosle Ji on the set of DID L’il Masters

आशा भोंसलेने कहा, ‘‘मैंअपनी जिंदगी मेंकुछ महान शख्सियतोंसे मिली हूंजिनमें जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी औरकई अन्य हस्तियांशामिल हैं, लेकिनमैंने कभी किसीसे ऑटोग्राफ नहींमांगा। मेरे पाससिर्फ एक इंसानका ऑटोग्राफ हैऔर वो हैं लता मंगेशकर।आज से 5-6 महीनेपहले जब वो बीमार थीं, तो उन्होंने मुझेअपने कमरे मेंबुलाकर मुझसे पूछा, ‘‘मुझसे जो कुछ चाहिए, मांगलो।‘‘ यह सुनकरमुझे बड़ा आश्चर्यहुआ, लेकिन कुछसमय बाद मैंनेउनकी एक पुरानीसाड़ी पर उनसे एक ऑटोग्राफदेने को कहा। मैं इसेआज यहां अपनेसाथ लाई हूं, क्योंकि ये मेरी जिंदगी कासबसे कीमती उपहारहै और मुझे नहीं लगताकि इससे बढ़करकुछ और हो सकता है।मैंने उनसे साड़ीके पल्लू परसाइन करने को कहा ताकिजब भी मैं इसे पहनूं, यह सभी को नजर आए।‘‘

जहां आशाजी का यह चैंकाने वाला खुलासासभी को हैरानकर देगा, वहींथोड़ा इंतजार कीजिएऔर इस वीकेंडफैंटास्टिक 15 कंटेस्टेंट्स की रोमांचकपरफॉर्मेंस का मजालीजिए। इन यंग कंटेस्टेंट्सके मनमोहक एक्ट्स कामजा लेने के लिएदेखिए डीआईडी लिटिल मास्टर्स, इस शनिवार और रविवाररात 9 बजे, सिर्फ ज़ीटीवी पर!

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>