Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंटरव्यू

सिद्धार्थ अरोड़ा ने अंजनी महादेव मंदिर में उठाया अद्भुत अनुभव का आनंद

देखिये, सिद्धार्थ अरोड़ा को महादेव के रूप में, ‘बाल शिव‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर

Published

on

Siddharth-Arora
सिद्धार्थ अरोड़ा ने अंजनी महादेव मंदिर में उठाया अद्भुत अनुभव का आनंद

ऐसा माना जाता है कि पवित्र और पावन जगहों पर जाना पहले से कभी तय नहीं होता, लेकिन भगवान का इशारा होता है जो इसे हमारे लिये संभव बनाते हैं। ऐसा ही कुछ सिद्धार्थ अरोड़ा के साथ भी हुआ, जो एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में महादेव की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में उनका हिमाचल प्रदेश जाने का ट्रिप बना, जहां उन्हें खूबसूरत और अनूठे अंजनी महादेव मंदिर जाने का मौका मिला। यह मंदिर, सोलंग गांव में स्थित है, जिसमें भगवान शिव की 20 फीट की बर्फ की मूर्ति बनी है। यहां शिवलिंग पर लगातार जलधारा बहती रहती है। ऐसा माना जाता है कि भगवान हनुमान की मां अंजनी के नाम पर इस मंदिर का नाम पड़ा, जो यहां भगवान शिव का ध्यान और आराधना करती थीं।

इस मनमोहक मंदिर की यात्रा के बारे में, एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में महादेव की भूमिका निभा रहे, सिद्धार्थ अरोड़ा कहते हैं, ‘‘हिमाचल प्रदेश की मेरी ट्रिप अचानक ही बन गई। मैं कुछ अनदेखा देखना चाहता था। ऐसा कहा जाता है कि किसी जगह पर जाना आपकी किस्मत में लिखा होता है। और यही मेरे साथ हुआ। पहाड़ियों और जंगलों को देखते-देखते, मुझे अंजनी महादेव मंदिर की खूबसूरती देखने का मौका मिला। यहां आने का फैसला एकदम से ही किया। जैसे ही मैं मंदिर के करीब पहुंचा, मेरे तो रोंगटे खड़े हो गये और मेरे अंदर अचानक ही भक्ति और पाॅजिटिविटी का संचार हुआ। वह एहसास बहुत ही खूबसूरत था और उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।‘‘

Siddharth-Arora

उन्होंने आगे कहा,‘‘अभी तक मैंने केवल सेट के रूप में इतना खूबसूरत नजारा देखा था, लेकिन सच में कभी भी इतना मनमोहक और मनोरम दृश्य नहीं देखा था। वह कमाल का अनुभव था। 20 फीट ऊंचे शिवलिंग से आशीर्वाद लेना, नंगे पैर जमा देने वाली ठंड में फिसलन भरी बर्फ पर चलना। ऐसा माहौल किसी की भी सेहत के लिये तकलीफभरा हो सकता है, लेकिन महादेव की कृपा से मुझे ऐसा कुछ भी महसूस नहीं हुआ। ऐसा लग रहा था जैसे कोई दिव्य शक्ति मुझे उठाये हुए है और ईश्वर के करीब ले जा रही है। शिवलिंग देखने के बाद, मेरी आंखें नम हो गईं और मैं उस एहसास को कभी भूल नहीं सकता। वह नजारा हमेशा के लिये मेरी आंखों में समा गया और वह मेरे मन में बसा रहेगा। जब आप मनाली आयें तो मंदिर के दर्शन करने जरूर आयें।‘‘

देखिये, सिद्धार्थ अरोड़ा को महादेव के रूप में, ‘बाल शिव‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर

Continue Reading
Click to comment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>