Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

‘भारत’ में दिखे 70 साल के सलमान खान

सलमान खान के फिल्म ‘भारत’ का पोस्टर हुआ रिलीज़ नये लुक के साथ आ रहे हैं नज़र

Published

on

This article is also available in: English (English)

काफी इंतजार के बाद सलमान खान के आगामी फिल्म भारत का पोस्टर अब दर्शकों के सामने आ चुका है। फिल्म के पोस्टर में सलमान खान काफी भुज़ुर्ग नज़र आ रहे हैं, जिसमें सलमान खान को दाढ़ी और लम्बी मुछों के साथ देखा जा सकता है। काफी इंतजार के बाद आखिरकार सलमान खान के इस फिल्म का यह पोस्टर अब लोगों के सामने आ ही गया है। अपने फिल्मों के लिए जाने, जाने वाले सलामन खान अभी अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 को भी लेकर काफी चर्चे में बने हुए । सलमान की यह फिल्म भारत इसी वर्ष 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज़ होनी हैं। इस फिल्म का पोस्टर आज यानीं 15 अप्रैल 2019 को रिलीज़ किया गया है।

फिल्म भारत के इस पोस्टर में सलमान खान को नये लुक से साथ-साथ “द जर्नी ऑफ़ ये मैंन & ये नेशन टुगेदर” का स्लोगन भी लिखा गया है। इस पोस्टर में टी-सीरीज का लोगो भी लगाया गया हैं। फिल्म भारत के रिलीज़ और उसके एक झलक के लिए काफी अटकलें लगाई जा रहीं थी कि इस फिल्म के एक झलक को किस तरह और कैसे देखा जा सकता है। इससे पहले एक पोस्टर हमारे सामने आया था जहाँ पर देखा गया था कि सलमान खान और कैटरीना कैफ बॉर्डर पर खड़े देखे जा सकते थे जो अपने शब्दों में बहुत कुछ दर्शाने का काम करता है।

Bharat poster

हम आप को यह बताना चाहते हैं कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ कैटरीना कैफ को मुख्य किरदार में देखगा जा सकता हैं, यही नहीं इस फिल्म में दिशा पटानी, तब्बू और इस फिल्म में बतौर निर्देशक अली अब्बाश ज़फर को देखा जा सकता हैं। जिस तरह से सलमान खान अपने फिल्मों के लिए जाने जाते हैं इससे यह आकलन लगाया जा सकता है कि इस फिल्म भी सलमान के उम्मीदों के मुताबिक ही खरी उतरेगी। अब आनें वाली ईद ही बताएगी कि जब यह फिल्म सभी सिनेमा घरों में देखनें को मिलेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>