ट्रेंडिंग
‘भारत’ में दिखे 70 साल के सलमान खान
सलमान खान के फिल्म ‘भारत’ का पोस्टर हुआ रिलीज़ नये लुक के साथ आ रहे हैं नज़र
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारThis article is also available in: English (English)
काफी इंतजार के बाद सलमान खान के आगामी फिल्म भारत का पोस्टर अब दर्शकों के सामने आ चुका है। फिल्म के पोस्टर में सलमान खान काफी भुज़ुर्ग नज़र आ रहे हैं, जिसमें सलमान खान को दाढ़ी और लम्बी मुछों के साथ देखा जा सकता है। काफी इंतजार के बाद आखिरकार सलमान खान के इस फिल्म का यह पोस्टर अब लोगों के सामने आ ही गया है। अपने फिल्मों के लिए जाने, जाने वाले सलामन खान अभी अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 को भी लेकर काफी चर्चे में बने हुए । सलमान की यह फिल्म भारत इसी वर्ष 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज़ होनी हैं। इस फिल्म का पोस्टर आज यानीं 15 अप्रैल 2019 को रिलीज़ किया गया है।
फिल्म भारत के इस पोस्टर में सलमान खान को नये लुक से साथ-साथ “द जर्नी ऑफ़ ये मैंन & ये नेशन टुगेदर” का स्लोगन भी लिखा गया है। इस पोस्टर में टी-सीरीज का लोगो भी लगाया गया हैं। फिल्म भारत के रिलीज़ और उसके एक झलक के लिए काफी अटकलें लगाई जा रहीं थी कि इस फिल्म के एक झलक को किस तरह और कैसे देखा जा सकता है। इससे पहले एक पोस्टर हमारे सामने आया था जहाँ पर देखा गया था कि सलमान खान और कैटरीना कैफ बॉर्डर पर खड़े देखे जा सकते थे जो अपने शब्दों में बहुत कुछ दर्शाने का काम करता है।
हम आप को यह बताना चाहते हैं कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ कैटरीना कैफ को मुख्य किरदार में देखगा जा सकता हैं, यही नहीं इस फिल्म में दिशा पटानी, तब्बू और इस फिल्म में बतौर निर्देशक अली अब्बाश ज़फर को देखा जा सकता हैं। जिस तरह से सलमान खान अपने फिल्मों के लिए जाने जाते हैं इससे यह आकलन लगाया जा सकता है कि इस फिल्म भी सलमान के उम्मीदों के मुताबिक ही खरी उतरेगी। अब आनें वाली ईद ही बताएगी कि जब यह फिल्म सभी सिनेमा घरों में देखनें को मिलेगी।
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
”राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” का नवीनतम ट्रैक ‘सिटी मार’ सोमवार को होगा रिलीज़!