Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़ और गॉसिप

‘दबंग 3’ के विवाद पर सलमान खान का बयान

Published

on

salman khan dabangg 3 controversy bjp congress

This article is also available in: English (English)

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सलमान खान उस समय विवादों में घिर गए जब सलमान मध्यप्रदेश में अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग कर रहे थे। ख़बरों के मुताबिक शूटिंग के दौरान शिवलिंग को तख्तों से ढकने का एक फोटो सोसल मीडिया पर आया यह मुद्दा काफी ज्यादा प्रभावित हुआ और राजनीतिक तूल पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ा। मुद्दा तूल पकड़ते देख सलमान खान ने एक बयान जारी करते हुए कहा है “मूर्ति की पवित्रता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए शिवलिंग को लकड़ी के तख़्त से ढाका गया था।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुए तस्वीरों को लेकर कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी मेंज़ुबानी जंग शुरू हो गयी। दोनों राजनितिक दल आपस में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं रखना शुरू कर दिए। इस कतार में भोपाल जिले से बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी ) के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदुओं की “धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की ऐसी घटनाएं पिछले साल दिसंबर में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के गठन के बाद हुई हैं।” विधयक ने इस घटना की जाँच और दोशी लोगों के ऊपर FIR दर्ज़ करने की गुहार लगाया है।

View this post on Instagram

Chulbul Pandey 🔥 #Dabangg3

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan.in) on

View this post on Instagram

CHULBUL PANDEY #dabangg3 😎

A post shared by "💙"SALMAN KHAN IS MY LIFE "💙" (@beingsalmankhan.forever) on

 

बीजेपी विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी की तरफ से कमान सँभालते हुए राज्य कांग्रेस मीडिया विभाग की प्रमुख शोभा ओझा ने कहा कि यह बीजेपी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। हमें शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन भाजपा नेताओं की संकीर्ण मानसिकता के कारण, राज्य ने भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के शासन के दौरान विकास नहीं देखा गया था। वैसे भी भारत श्रद्धात्मक देश मना जाता है और यहाँ पर ऐसी घटनाएं बुरी मानी जाती है, लेकिन ऐसे किसी भी मुद्दों पर विचार करने की वजह आपस में गुटबाज़ी और राजनीती करना यह ठीक नहीं माना जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>