न्यूज़ और गॉसिप
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के अभिनंदन में समूचा बॉलीवुड

Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमार
अंततः विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान भारत वापस आ गए हैं। यह इंतज़ार काफी कठिन रहा लेकिन एक दौर आया जब पाकिस्तान ने रात के तक़रीबन 9.00 बजे अभिनन्दन को भारत के हवाले कर दिया। पूरा भारत इस जांबाज़ के इंतज़ार में टकटकी लगाए बैठा था। वो दफ्तर हो या घर, नेता हो या अभिनेता सब को अपने जाबाज़ की चिंता सताये थी। लोग अपने कामों को छोड़ इस इंतज़ार में थे कि कब हमारा जांबाज़ अपने वतन वापस आएगा। यह एक मार्च किसी क्रिकेट मैच से कम नहीं था। ऐसा लग रहा था मानों भारत और पाकिस्तान का मैच चल रहा हो और मैच का आखिरी ओवर फेंका जाना बाकी है। पूरा भारत इस अंतिम ओवर के अंतिम गेंद का इंतज़ार कर रहा था। वहीँ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और इनकी सेना ने इस खेल के अंतिम दौर में बहुत वाइड और नो बॉल भी फेंके जिसके कारण परिणाम आने में काफी विलम्ब हुआ। अंततः वो भी दौर आया जब हमारा जांबाज़ अपनी छाती चौड़ी कर पाकिस्तान से भारत की तरफ आ रहा था। कहीं से ऐसा नहीं लगा कि जाबाज़ अभिनन्दन पाकिस्तान से डरा हो। भारत का यह जांबाज़ जवान विंग कमांडर अब अपने वतन भारत आ चुके हैं।
14 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक का दौर पूरे भारत के लिए नाटकीय रहा है। 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद से पूरा भारत एक तरह से पाकिस्तान को बहिस्कार करने का फैसला कर ही लिया था। नेता से लेकर अभिनेता तक हमारे शहीद जांबाज़ सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे थे। इस बहिस्कार से पूरा भारत बड़ी ही ख़ामोशी से पाकिस्तान का विरोध कर रहा था। इस दौर में फिल्मीं सितारों ने भी अपनी अहम् भूमिकाएं निभाई हैं। एक तरफ भारत सरकार अपने राजनितिक कदम उठा रहा था। वही बॉलीवुड में बैठे दिग्गज पाकिस्तानी कलाकारों और उनके भारत आने के लिए वीजा को नामंज़ूर करने तक की मांग कर रहे थे। जब यह सब घटनाएं चल रही थी तभी भारत को एक खुशखबरी सुनाने को मिलती है। भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर पाकिस्तान में पल रहे आतंकवदियों को जड़ से उखाड़ फेकने की एक छोटी सी पहल करता है। पूरा भारत खासकर बॉलीवुड काफी खुश दिखा। वहीँ लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं ट्विटर के ज़रिये लोगों के बीच साझा की हैं । इसी बीच पाकिस्तान की जवाबी कार्यवाही में भारत ने पडोसी देश का एक विमान एफ16 को ध्वस्थ कर दिया, लेकिन अचानक हमारा मिग21 पाकितान की धरती पर पहुंच जाता है। पाकिस्तानी पृष्ठभूमि पर हमारे जांबाज सैनिक विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान को पाकिस्तान की सेना ने अपनी हिरासत में ले लेती है। यह वीर जवान हार न मानते हुए पाकिस्तान का सामना किया। आज जब हमारा जवान भारत वापस आ गया है तो पूरे भारत को उस पर गर्व है। बॉलीवुड से लेकर पूरा भारत इस जाबा जांबाज के राह देख रहा था कि कब यह जवान भारत वापस आएगा।
आज हम आप को विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान और भारतीय सेना के लिए किये गए कुछ ट्वीट को आप के समक्ष रकते हैं। जो बॉलीवुड के सम्बन्धित है।
1. शाहरुख ने लिखा :
घर आने से बेहतर फीलिंग कुछ हो ही नहीं सकती है क्योंकि घर एक ऐसी जगह है जहां प्यार है, उम्मीद है और सपने हैं. आपकी बहादुरी हमें और मजबूत बनाती हैं. आपके एहसानों के हम हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। आपका स्वागत है।
2. अमिताभ बच्चन :
मेरे किसी करीबी दोस्त ने कहा था एक सिपाही इसलिए नहीं लड़ता की उसके सामने जो भी हो रहा है वो उससे नफरत करता है, बल्कि वो उन लोगों की चाहत में जंग लड़ता है जो उसके सहारे हैं। उसके दोस्त, उसका देश। स्वागतम… सुस्वागतम अभिनंदन’
3. रणवीर सिंह :
वेलकम होम अभिनंदन… आपकी वीरता सर आंखों पर। हम सभी देश वासियों के लिए हिम्मत और जज्बे का श्रोत हैं आप। जय हिंद…’
4. अनिल कपूर :
पूरा देशा इस वीर और बहादुर का घर में स्वागत करने के लिए एक हो गया। हमारे दिलों की धड़कन, स्माइल और चेहरे की मुस्कान… वेलकम बैक अभिनंदन।
5. दिया मिर्ज़ा :
ऐसी कोई जगह नहीं है जिसकी तुलना घर से की जा सके। प्यार, रिस्पेक्ट और विंग कमांडर अभिनंदन को धन्यवाद। वेलकम बैक होम अभिनंदन।’
6. अनुपम खेर:
प्यारे अभिनन्दन आप का भारत की धरती पर फिर से अभिनन्दन है। हम सब को समय-समय पर साहस, धैर्य, विश्वास, गर्व और गैरव वाली जीती जागती मिसाल की ज़रूरत पड़ती है। विपरीत परिस्थितियों में आप के व्यक्तित्व ने हमें वो सिखाया।
7. प्रीति ज़िंटा:
अमेरिकी लोग इस बात से हैरान हैं कि 65 साल पुराने मिग 21 ने अमरीका में बने एफ16 को भारत-पाक सीमा पर गिरा दिया। इससे पायलट ट्रेनिंग के बारे में पता चलता हैं। कोई भी प्लेन तभी बेस्ट होता है, जब उसमें बेस्ट पायलट हों।
8.परिणीति चोपड़ा:
हर किसी को हेरोइजम क्या होता है,आप से सीखना चाहिए, पूरे राष्ट्र को आप और आप की बहादुरी पर गर्व है। वेलकम बैक
9.अनुष्का शर्मा:
पूरा देश आपका स्वागत कर रहा है अभिनन्दन आप एक सच्चे हीरो हैं।
10. माहिका शर्मा:
माहिका शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कमांडर अभिनंदन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘भूल जाओ सलमान खान,शाहरुख खान और आमिर खान को, अभिनंदन ही भारत के असली हीरो हैं। मुझे बहुत अच्छा लगेगा जब मैं उसे मिलूंगी। अभिनेत्री के फैंस उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
यह तो सत्य है कि आज पूरा देश जिस तरह से सैनिकों के साथ खड़ा हुआ है। इसे देख सैनकों को भी काफी गर्व महसूस होता है। हम कोई भी हों लेकिन हमें अपने देश और सैनिक का सम्मान करना आवश्यक होता है, क्यों कि अगर देश है तो हम हमरी सेना है तो हम सुरक्षित हैं। हमारा व्यक्तिगत मामला कुछ भी हो सकता है, लेकिन जिस तरह से देश के लिए पूरा भारत एक साथ खड़ा हुआ इससे पूरी दुनिया को एक संकेत है कि हमारा निजी मामला कुछ भी हो, लेकिन जब देश की बात आये तो हम एक हैं। ‘जय हिन्द जय भारत’
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
शाहरुख खान ने सभी से क्राउडफंड करने और पीपीई किट व वेंटिलेटर के योगदान के साथ हेल्थकेयर रक्षकों का समर्थन करने के लिए किया आग्रह!
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
शाहरुख खान ने भारत के सबसे बड़े फंडराइज़र कॉन्सर्ट ‘I for India’ के लिए गुनगुनाया ‘सब सही हो जाएगा’ गाना!
अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित नई ऑरिजनल सीरीज़ जल्द ही अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के लिए है तैयार, टीज़र हुआ रिलीज़!