ट्रेंडिंग
वरुण धवन से एक बार फिर जुड़ा ‘भाई कनेक्शन’
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवThis article is also available in: English (English)
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपने करियर के स्वप्निल दौर से गुजर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर लगातार एक बाद एक सफल फ़िल्में देने वाले वरुण के पास फ़िलहाल कई शानदार प्रोजेक्ट हैं। वह अभिषेक वर्मन की कलंक और रेमो डिसूजा की स्ट्रीट डांसर को लेकर व्यस्त हैं। हालाँकि इस बीच वरुण धवन के लिए एक सबसे खास खबर निकल कर आ रही है। वह है वरुण से उनका भाई कनेक्शन। जी हाँ, बॉलीवुड के भाई सलमान खान की फिल्म सुलतान में वरुण धवन भी दर्शकों को नज़र आने वाले हैं।
सलमान खान की सुपर हिट कॉमेडी फिल्म ‘जुड़वा’ के रीमेक के बाद ऐसा लग रहा था कि शायद वरुण के साथ आगे भी भाई कनेक्शन जुड़ा न रहे, लेकिन अब इस खबर ने वरुण के भविष्य के सितारों को और जगमगा दिया है। जुड़वा 2 को छोड़ दिया जाए, तो सलमान ने वरुण धवन की फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ में भी अपना वॉइस ओवर दिया था। अगर देखा जाए, तो वरुण के साथ अक्सर सलमान का कनेक्शन रहा है। हालाँकि दर्शकों की चाहत थी कि यह जोड़ी एक साथ परदे पर दिखाई दे और उनकी उम्मीदे इस बार पूरी होती दिखाई दे सकती हैं। सलमान की ‘सुलतान’ में दोनों एक साथ नज़र आने वाले हैं।
वहीँ वरुण धवन की आगामी फिल्म की बात करें, तो आलिया भट्ट के साथ उनकी ‘कलंक’ फिल्म कतार में खड़ी है। ‘कलंक’ एक सामाजिक फिल्म है। इस फिल्म में वरुण धवन और आलिया के अलावा माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी नज़र आने वाले हैं। बता दें कि वरुण धवन और आलिया भट्ट इस फिल्म में चौथी बार एक साथ काम कर रहे हैं। दोनों की पिछली फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ भी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। अब देखना ये है कि फिल्म ‘कलंक’ से यह जोड़ी कितना छाप छोड़ने में कामयाब रहती है।वरुण धवन और उनकी आगामी फिल्मों से जुड़ी हर एक खबर के लिए हमारे चैनल सिनेब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
निर्देशक एसएस राजामौली ने आज एनटीआर जूनियर के जन्मदिन पर इंटेंस कोमाराम भीम का पोस्टर किया रिलीज़!
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!