Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

पानी चलते हुए नज़र आए विद्युत जामवाल- इस तरह किया अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च।

विद्युत् ने लॉकडाउन के दौरान अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के ज़रिए हजारों लोगों को प्रेरित किया है और अब वे अपने YouTube चैनल के माध्यम से एक अगल स्तर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Published

on

एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने आज अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और उनके चैनल का पहला वीडियो “वॉक ऑन वॉटर” उनके पहले सफल प्रयास का प्रतीक माना जाएगा। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! भारत के प्राचीन  मार्शल आर्ट फॉर्म कलारीपयट्टू में विद्युत् के प्रशिक्षण ने उन्हें पानी पर चलने की अनूठी तकनीक को पूरा करने में उनकी सहायता की है । वह अपने YouTube चैनल पर वीडियो जारी करेंगे।

विद्युत् ने लॉकडाउन के दौरान अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के ज़रिए हजारों लोगों को प्रेरित किया है और अब वे  इन वीडियो को अपने YouTube चैनल के माध्यम से एक अगल स्तर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस चैनल के साथ, विद्युत उन विषयों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे जो न केवल फिजिकल फिटनेस से संबंधित होगा, बल्कि मेंटल फिटनेस, फूड जैसे कई रोमांचक फिल्ड्स को भी एक्सप्लोर करेंगे।

सूत्रों का मानना है कि “एक्शन स्टार के कई प्रसंशको ने उनसे निवेदन किया कि वे कोई ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करे जिसके ज़रिए वे उनकी कला को सीख सकें, और यूट्यूब चैनल से बेहतर कोई और प्लेटफॉर्म नहीं। दुनियाभर के लोगो के लिए आसानी से उपलब्ध होगा।”

सूत्रों का यह भी मानना है कि “उच्च प्रशिक्षित शाओलिन भिक्षु कई वर्षों से पानी पर चलने के  इस दुर्लभ उपलब्धि का अभ्यास कर रहे हैं और एक्शन स्टार विद्युत जामवाल इसका सारा श्रेय वर्षों से कलारिपयट्टु में मिले उनके प्रशिक्षण को देते हैं जिसकी वजह से उन्होंने इसमें महारत हासिल की है।”

विद्युत् जामवाल का मानना है कि “पिछले काफी समय से मेरा यह लक्ष्य रहा है कि मेरा खुद का एक यूट्यूब चैनल हो, और में इसे लॉन्च करने के लिए एक अच्छे कॉन्टेंट का इंतज़ार कर रहा था।मैं पिछले कुछ समय से पानी पर चलने की ट्रेनिंग ले रहा हूं, और यह बहुत ही बेहतरीन चीज है मेरे चैनल की शुरुआत करने के लिए।

इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बनें रहें https://cineblitz.in/hi/

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>