भोजपुरी सिनेमा
स्कूल के दिनों में ऐसी दिखती थीं अक्षरा सिंह !
अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो कि उनके स्कूल के दिनों की है।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवभोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह फिल्मों के इतर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रीय रहती हैं। वह सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी तस्वीरें अपने प्रशंसकों के बीच साझा करती ही रहती हैं। इस बार अक्षरा ने जो तस्वीरें साझा की हैं, वह उनके स्कूल के दिनों की तस्वीरें हैं।
अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से आज दो तस्वीरें साझा की हैं, जो कि उनके स्कूल के दिनों की है। इन तस्वीरों में अक्षरा अपनी सहेलियों के साथ नज़र आ रही हैं। अक्षरा ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, “काश मेरे स्कूल के दिन थोड़े और अधिक होते।” इन तस्वीरों में अक्षरा बेहद सामान्य और शांत स्वाभाव की लड़की लग रही हैं। वह अपने स्कूल के दिनों में ऐसी ही थीं, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन इन तस्वीरों को देखकर कौन बता सकता है कि यह अक्षरा ही हैं।
View this post on InstagramI wish my school days could have dragged on a little longer😍 #schooldays #memories #spreadthelove💞💫💞
A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on
अक्षरा की स्कूल के दिनों की तस्वीरों को देखने के बाद उनके प्रशंसक भी आश्चर्यचकित रह गए। अक्षरा को इस अंदाज़ में देखने के बाद उनके प्रशंसक भी उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं। इसके इतर अगर फिल्मों की बात की जाए, तो अक्षरा ने हाल ही में विष्णु शंकर बेलु की फिल्म लव मैरिज की शूटिंग पूरी की है।
भोजपुरी सिनेमा की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
महिलाओं के प्रति संकीर्ण मानसिकता का यह नया भारत ?
#bottleCapChallenge: अक्षय कुमार ने मज़ाकिये अंदाज़ में दिया रितेश देशमुख को रिप्लाई
दहेज़ मांगने पर आम्रपाली दुबे करेंगी पिटाई, देखिये मज़ेदार वीडियो
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रानी चटर्जी ने दिया योग संदेश
शायराना अंदाज़ में सोशल मीडिया पर छाईं अक्षरा सिंह
सोशल मीडिया पर छाई खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की दिलकश जोड़ी