भोजपुरी सिनेमा
भोजपुरी फिल्मों की ‘रानी’ दिलकश अंदाज़ में !
इंस्टाग्राम पर छायी भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी, दर्शकों नेखूब सराहा

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
इन दिनों भोजपुरी फिल्मों की रानी यानीं रानी चटर्जी काफी चर्चे में दिख रही हैं। हाल ही में रानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा किया है जिसमें वे काफी दिलकश अंदाज़ में दिख रही हैं। यह माना जा रहा है, कि इन दिनों रानी चटर्जी अपनीं आगामी फिल्म पांचाली को लेकर काफी व्यस्त हैं। यह भी माना जा रहा है कि यह तस्वीरें उन्होनें फिल्म के सेट से ही शेयर किया है।
वैसे इन तस्वीरों में दिख रही रानी चटर्जी काफी खूबसूरत और दिलकश नज़र आ रही है। इन तस्वीरों में रानी अपने काले लिडाज़ में क्या खूब दिख रही है। बताया जा रहा है कि रानी ने फिल्म पांचाली के लिए अपने पूरे लुक को बदल दिया है, लेकिन कुछ भी हो इस अंदाज़ में रानी चटर्जी काफी खुबशूरत और मनमोहिनी दिख रही हैं। इससे पहले भी रानी चटर्जी ने अपने नये अंदाज़ वाली तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। जिसको देखने वलों की संख्या लगभग तीन लाख से अधिक मानी जा रही है।
View this post on InstagramA post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on
हम आप को बताना चाहते है की रानी चटर्जी, अंजना सिंह, आम्रपाली दुबे, मोनालिसा जैसी कलाकार भोजपुरी फिल्मों की किसी रानी से काम नहीं हैं। यूँ तो हम बॉलीवुड के कलाकारों की बात करते हैं, लेकिन बॉलीवुड में इनका जादू क्या खूब सर चढ़ कर बोलता है। यह इनके इंस्टाग्राम को देख कर बताया जा सकता है। भोजपुरी फिल्मों में इनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा मानी जा सकती है, यह इनके इंस्टाग्राम को देख कर बताया जा सकता है।
View this post on InstagramMasti ke sath swimming bhi … really enjoyed..water #meditation #superb #feelings #sooo #relex
A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on
You may like
महिलाओं के प्रति संकीर्ण मानसिकता का यह नया भारत ?
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रानी चटर्जी ने दिया योग संदेश
भोजपुरी सिनेमा: सोशल मीडिया पर छाई हैं गुंजन पन्त
भोजपुरी सिनेमा : स्टाइलिस्ट तस्वीरों के साथ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छायीं अंजना सिंह
स्कूल के दिनों में ऐसी दिखती थीं अक्षरा सिंह !
भोजपुरी सिनेमा : मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी हॉट तस्वीरें