भोजपुरी सिनेमा
भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव की ‘बागी’ की शूटिंग समाप्त
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारभोजपुरी के मशहूर कलाकार खेसारीलाल यादव की फिल्म बागी की शूटिंग अब समाफ्त हो चुकी है और फिल्म को तकनिकी टीम के पास भेज दिया गया है जहाँ पर फिल्म की एडिटिंग का काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ कर दिया जायेगा।
खेसारीलाल यादव भोजपुरी के एक मशहूर कलाकारों में से एक मानें जाते हैं। जहाँ पर उनके अभिनय और गीत को काफी पसंद किया जा रहा है। अपने फिल्मीं सफर में खेसारीलाल यादव ने बहुत सी बहुनूल्य फिल्मों में अभिनय किया है। उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे जगहों में इनके भोजी अभिनय की तूती बोलती है। आज के दौर में खेसारीलाल यादव की फिल्में भोजी पर्दे पर काफी पसंद की जा रही हैं। बात करे फिल्म बागी की तो फिल्म के निर्देशक शेखर वर्मा के मुताबिक फिल्म इनके अन्य फिल्मों से खशी अलग हैं। फिल्म के गानों के बारे में बात करें तो जिस तरह से जानकारी मिली है उसके अनुसार गानों का अपना एक अलग ही अंदाज़ है।
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदकारा काजल राघवानी और ऋतु सिंह भी नज़र आने वाली हैं। यह भी बताया जा रहा है कि यह तिकड़ी 2017 के बाद फिर से इस फिल्म में फिर से देखी जा सकती हैं। यह बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ और मुंबई की प्रशिद्ध जगहों पर शूट किया गया है। फिल्म में खेसारीलाल यादव के अलावां काजल राघवानी, माया यादव, विनोद मिश्रा, ऋतु सिंह, आज़ाद सिंह, श्याम देहाती जैसे मशहूर कलाकारों को इस फिल्म के दिखा जा सकता है। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर के रिलीज़ के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन फिल्म के कलाकारों की सूचि से लगता है की दर्शकों को इस फिल्म में काफी मज़ा आ सकता है।
इस फिल्म और भोजपुरी फिल्मों की जानकारी के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ जुड़े रहें।
You may like
महिलाओं के प्रति संकीर्ण मानसिकता का यह नया भारत ?
सोशल मीडिया पर छाई खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की दिलकश जोड़ी
भोजपुरी सिनेमा : स्टाइलिस्ट तस्वीरों के साथ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छायीं अंजना सिंह
खेशारी लाल यादव और काजल राघवानी के डांस के दीवाने हुए दर्शक
बॉक्स पर ऑफिस पहला दिन: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की लोकल रफ़्तार
लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी और निरहुआ के चुनाव प्रचार के लिए अरविन्द अकेला ने गाया गीत।