भोजपुरी सिनेमा
लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी और निरहुआ के चुनाव प्रचार के लिए अरविन्द अकेला ने गाया गीत।
बीजेपी और निरहुआ के चुनाव प्रचार के लिए अरविन्द अकेला ने गाया गीत
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारलोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल वैसे तो बज ही चुका है और सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनावी हथकंडे को लेकर काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं। वैसे भी चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दल कई तरीके की कैम्पैनिग करते हैं वहीँ अब भोजपुरी सिनेमा की तरफ से ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।
निरहुआ इस समय लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, और अब वे अभिनेता से नेता बनने की पूरी तैयारी कर ही चुके हैं। बीजेपी के चुनाव प्रचार का एक भोजपुरी गाना खूब चर्चे में हैं। जिसमें अपनी आवाज़ के जादू से शराबोर करने का काम अरबिंद अकेला उर्फ़ कल्लू ने किया है। यह गीत पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए बनाया गया है। जिसमें बीजेपी के सभी किये हुए कामों को बताया गया हैं।
तीन मिनट 26 सेकेंड के इस गाने में अरविन्द अकेला ने बीजेपी की जम के तारीफ़ किया है, यही वजह हैं कि इस गानें को अभी तक लगभग 25 लाख लोग देख चुके हैं, और आये दिन यह गीत लोकप्रिय होता जा रहा है।
You may like
महिलाओं के प्रति संकीर्ण मानसिकता का यह नया भारत ?
सामने आया निरहुआ की आगामी फिल्म “गबरू” का क्लिप
भोजपुरी सिनेमा : स्टाइलिस्ट तस्वीरों के साथ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छायीं अंजना सिंह
दिनेश लाल यादव की कोशिश को आम्रपाली दुबे का सलाम
भोजपुरी फिल्म ‘बिटिया छठी माई के’ आज भोजी परदे पर दस्तक दे चुकी है
टिक टॉक की घर वापसी पर झूम उठीं भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी