Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

बॉक्स पर ऑफिस पहला दिन: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की लोकल रफ़्तार

बाकि फिल्मों की अपेक्षा “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” की धीमी रफ़्तार

Published

on

इन दिनों स्कूल और कॉलेजों में दाखिलों का माहौल काफी ज़ोरों से चल रहा है। जहाँ नए-नए छात्र प्रवेश लेते देखे जाते हैं। इसी बीच इन दिनों हिंदी फिल्मों में भी नए-नए दाखिले किये जा रहे है। वैसे भी इन नए दाखिलों में मास्टर (टीचर) अक्सर करण जौहर ही हुआ करते हैं। वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अलिया भट्ट और अब चाहे अनन्या पांडे हो इन सब को फिल्मों में प्रवेश देने का काम करण जौहर ने ही किया है। खैर आज हम बात करने जा रहे हैं टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अभिनीत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की जिसमें हम इस फिल्म की  पहले दिन की कमाई के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अभिनीत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 अब भारत के सभी सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दि । फिल्म की कमाई की शुरुआत अन्य दूसरी फिल्मों की अपेक्षा थोड़ी धीमीं मानी जा रही है, लेकिन यह करण जौहर के लिए काफी अच्छा माना जा सकता है। दरअसल स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने अपने पहले दिन 12 करोड़ रूपए की कमाई की है। अन्य फिल्मों की अपेक्षा यह थोडा कम माना जा सकता है, लेकिन करण जौहर की 2019 में पहने दिन 10 करोड़ पूरा करने वाली यह पांचवी फिल्म मानी जा रही है। इस फिल में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं वहीँ फिल्म के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा और फिल्म को निर्मित करने का काम करण जौहर ने स्वयं किया है।

 

ट्रैड विसेशाग्य के मुताबिक यह 12 करोड़ की कमाई करने वाली टाइगर श्रॉफ की दूसरी फिल्म बन चुकी हैहै। तरण आदर्श के मुताबिक टाइगर की फिल्म बागी 2 ने पहले दिन ही 25 करोड़ की ज़ोरदार कमई का आकडा पार करने में कामयाब हुई थी, और बागी ने 11.94 करोड़ रूपए की कमाई की थी। हम आप को बता दें कि यह फिल्म इनकी अपेक्षा थोड़ी धीमी मानी जा सकती है, आभी तो हम कह रहे हैं कि इस फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शुरुआत मुंबई के धीमी लोकल की रफ़्तार की तरह चल रही है। यह तो सत्य है कि मुंबई की लोकल धीमी ज़रूर रहती है लेकिन मंजिल तक ज़रूर पहुचती है। लगता है इस फिल्म के साथ भी ऐसा ही कुछ होने वाला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>