बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस: पहले दिन कितनी थी ‘आर्टिकल 15’ की कमाई ?
पहले दिन 5 करोड़ की कमाई का आकड़ा कहीं बुरा नहीं माना जा सकता है !
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारआयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को रिलीज़ के पहले दिन से फिल्म को लेकर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है। काफी अच्छा प्रभाव दर्शकों के द्वारा देखने को मिल रहा है। वैसे भी इस फिल्म के कंटेंट को लेकर खूब चर्चाएं देखने को मिला है। वहीँ फिल्म को कई विवादों का सामना करना पड़ा है। तमाम विवादों के बीच इस फिल्म में उम्मदों के हिसाब से कमाई की है।
ऐसा माना जा सकता है, कि आर्टिकल 15 के पहले दिन 5 करोड़ की कमाई का आकड़ा कहीं बुरा नहीं माना जा सकता है, लेकिन इतनी कम कमाई करने का कारण मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश भी इसकी एक वजह हो सकती है है। आर्टिकल 15 का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना को पुलिस की भूमिका में देखा जा सकता है। यह आयुष्मान खुराना की पहली ऐसे फिल्म है, जिसमें वे बतौर पुलिस की भूमिका में देखे जा सकते हैं।
फिल्म की कहानी की बात करें, तो आयुष्मान खुराना इस फिल्म में बतौर पुलिस वाला यूरोप में एक लम्बा समय बिता चुके आयन रंजन अपने देश से बहुत प्यार करते हैं। वे अपने देश की कहानियों को अपने यूरोप के दोस्तों को सुनाते हुए बड़ा ही गर्व महसूस करते हैं। बाद में अयान की पोस्टिंग इंडिया का एक गांव में होती है।
जहां दो लड़कियों का बलात्कार हुआ है और उन्हें पेड़ से लटका दिया जाता है। पुलिस प्रशासन भी इस केस को रफा-दफा करने का भरसक प्रयास करती है। अयान के लिए यह एक नागवार लगता है। अयान के लिए ये एक तगड़ा कल्चरल शॉक होता हैं। इस घटना से उसे अपने देश की एक अलग सच्चाई दिखाई देती हैं, लेकिन वो इस केस की तह तक जाता है और इस पूरी यात्रा में उसे कई कड़वी सच्चाईयों का सामना करना पड़ता है।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहे
You may like
टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस की ‘एन एक्शन हीरो’ ने लंदन की शूटिंग पूरी की।
‘मेरे जीवन की कई पसंदीदा यादें थिएटर में मूवी देखने से जुड़ी हुई हैं!’: आयुष्मान खुराना
बॉक्स ऑफिस: 250 करोड़ के आंकड़ें को पार कर गई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’
एक तरफ जीत तो एक तरफ हार से कहीं ख़ुशी तो कहीं गम में दिखा भारत
आर्टिकल 15: तमाम अड़चनों के बीच 24 करोड़ के पार पहुंची आयुष्मान खुराना की फिल्म
आट्रिकल 15 की स्क्रीनिंग में पहुंचे फ़िल्मी सितारे