Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

राजनीति से इतर प्रधानमंत्री मोदी की दास्तान

जब अक्षय कुमार बने मीडिया कर्मी लिए प्रधानमंत्री मोदी के साक्षात्कार

Published

on

This article is also available in: English (English)

यूं तो किसी भी राजनेता को उसके राजनितिक मुखौटे से देखा और आँका जाता है। उसकी छवि बस राजनीतिक ही मानी जाती है, यह तो सत्य हैं कि किसी भी इंसान को उसके काम के हिसाब से जाना जाता है। वो कोई भी हो सकता है। आम इंसान से लेकर नेता अभिनेता तक को लोग उनके छवि के हिसाब से देखते हैं जैसे फिल्मों में अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और महानायक अमिताभ बच्चन की अपनी ही एक अलग छवि है। ठीक इसी तरह हमारे महान नेताओ के राजनीति से इतर कुछ विचार होते हैं। इसकों जानने की चेष्टा हर इंशान को करनीं चाहिए। कुछ समय के लिए उस नेता को एक इंसान की हैसियत से सुनना और जानना चाहिए न की राजनीतिक मुखौटा पहन कर।

 

इसी तरह बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार राजनीति के दिग्गज प्रधानमंत्री मोदी से बात कर उनकी दास्तान को जानने की कोशिस की हैं। अक्षय कुमार ने अपने साक्षात्कार के पहले परिचय देते हुए इस साक्षात्कार को राजनीती से इतर बताया। अक्षय नें कहा कि “यह साक्षातकार किसी भी तरह की राजनीतिक नहीं है, यह बस इस लिए कि हमारे प्रधानमंत्री का निजी जीवन कैसा हैं और ये अपने निजी जीवन में कैसे इंसान हैं” अक्षय ने प्रधानमंत्री से पूंछा कि “क्या हमरे प्रधानमंत्री आम खाते हैं ? और अगर खाते हैं तो कैसे: काट कर या निचोड़ कर” इस सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने इसे गुजरात की परम्परा से जोड़ते हुए कहा “मैं आम खता हूँ और आम रस तो गुजरात की परम्परा है।” “आप ने कभी सोंचा था की आप कभी प्रधानमंत्री बनेगें और सोंचा था तो कब?” जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि “कभी भी इस तरह का विचार नहीं आया बस सब होता गया है।” इस साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी नें गुजरात के मुख्यमंत्री रहते दौरान होनें वाली घटनाओं के बारे में भी खुल कर बोला है। यह तो साक्षातकार का कुछ अंश ही है। इससे अधिक जानने के लिए नीचे दिए गये विडियो को पूरा देखा आवश्यक है।

 

अब सोचने की बात यह है कि राजनीतिक गलियारों में इस साक्षात्कार को कितना महत्व दिया जा रहा है। जोकि अभी लोकसभा चुनाव का माहौल खूब चल रहा है इसी बीच अक्षय कुमार का यह इंटरव्यू मोदी के आलोचकों के लिए न हज़म होने वाला माना जा सकता है। कुछ भी हो आप को इस विडियो को पूरा देखना चाहिए।

 

इसी तरह की और भी ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>