ट्रेंडिंग
हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल ने पी 20 लाख की कॉफी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के हरफन मौला खिलाडी हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल पर लगाया 20-20 लाख रूपए का जुर्माना

Published
4 years agoon
By
शैलेश कुमार
This article is also available in: English (English)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के हरफन मौला खिलाडी हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल पर महिलाओं पर किए गये अभद्र टिप्पणी करने पर 20-20 लाख रूपए का जुर्माना लगाया हैं। बीसीसीआई लोकपाल के मुताबिक दोनों खिलाडी को एक-एक लाख रूपए पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के 10 शहीद परिवार को देनें को कहा है। यही नहीं बीसीसीआई ने 10-10 लाख रूपए ब्लाइंड क्रिकेट फंड के ट्रस्ट में भी देंने को कहा है। बीसीसीआई की ओर से यह राशि 4 हफ्तों के अन्दर देने को कहा गया है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोकपाल न्यायमूर्ति डी के जैन ने उन्हें ‘कॉफी विद करण’ कार्यक्रम में किये गए महिलाओं पर विवादित बयान पर राहुल और हार्दिक को नोटिस जारी कर के सुनवाई में पेश होने के लिए बुलाया था। डी के जैन ने पूर्व सीएजी को मामले की पूरी रिपोर्ट सौपी है। यह कहना सही होगा कि इन दोनों खिलाडियों को करण जौहर के साथ कॉफी पीना काफी महंगा पड़ा है। करण जौहर के इस शो में हार्दिक के साथ-साथ लोकेश राहुल को भी झटका खाना पड़ा है।
इस मुद्दे पर बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाडियों पर पिछले कुछ मैच का प्रतिबंध लगा दिया था। टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन दोनों खिलाडियों का चयन अब भारत के विश्व कप टीम में हो चुका है। यह इनके लिए काफी अच्छा था लेकिन अब यह झटका इनकी इस खुशी पर मानो गम-सा लगनें लगा होगा है। हार्दिक और राहुल का यह मुद्दा आए दिन एक नया तूल पकड़ते रहता है। अब देखने कि बात यह हैं कि बीसीसीआई की इस पहल को हार्दिक और राहुल किस तरह से भुनानें का काम करते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें।
You may like
अमेज़न प्राइम वीडियो ने कारगिल विजय दिवस पर शेरशाह का ट्रेलर किया लॉन्च; देखें तस्वीरें!
“दोस्ताना 2” में दिखेगी कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी
कल “दोस्ताना 2” की घोषणा करेंगे करण जौहर?
फरवरी 2020 में शुरू होगी करण जौहर की फिल्म “तख़्त” की शूटिंग
विक्की कौशल की फिल्म “भूत” का पोस्टर रिलीज़
अक्षय कुमार की फिल्म “सूर्यवंशी” में दिखेगा गुलशन ग्रोवर के विलनगिरी का तड़का