Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

इस तारीख को परदे पर दस्तक देगी ‘सेक्शन 375’

अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘सेक्शन 375’ इस तारीख को परदे पर देगी दस्तक

Published

on

हिंदी सिनेमा में यूँ तो बड़े चहरे और मोटी रकम खर्च कर के फ़िल्में बनाई जाती हैं। लोग ऐसे फिल्मों की चकाचौंध को देख कर काफी प्रभावित होते हैं। इसका नतीजा यह होता है की सिनेमा घरों तक खुद को जानें से नहीं रोक सकते हैं। लेकिन इसी बीच कुछ फ़िल्में ऐसी भी होती होती है जो कम बजट और प्रमोसन के बीच बनती हैं और हीं न कहीं ऐसी फिल्मों का एक मतलब होता है।

हम आप को बता दें कि हाल ही में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है जो इंडियन पीनल कोर्ट की धरा 375 पर आधारित है। इस फिल्म का नाम है सेक्शन 375 । इस फिल्म में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की क्या खूब जुगलबंदी देखी जा सकती है। अजय बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अभी खत्म होने के कगार पर है। ख़बरों के मुताबिक ऋचा चड्ढा इस फिल्म में एक वकील की भूमिका में नज़र आने वाली हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म भारतीय दंड संहिता की धारा 375 कानून के दुरुपयोग पर एक सामाजिक-नाटक फिल्म है, जिसे भारत के आए कानूनों में बलात्कार कानूनों के रूप में भी जाना जाता है।

क्या है धारा 375 ?

धारा 375 रेप की परिभाषा बताती है, जब कि धारा 376 में रेप करने की सजा के बारे में बताया गया है। हम आप को बता दें कि धारा 375 को चार भागों में बताया गया है।

1. अगर कोई पुरुष जबरन किसी महिला की योनि, गुदा या मुह में किसी भी सीमा तक लिंग डालता है।

2. अगर कोई पुरुष जबरन किसी महिला के इन्ही अंगों में अपने लिंग के अलावा शारीर का कोई अंग या दूशरी चीज़ किसी सीमा तक डालता है।

3. अगर कोई पुरुष जबरन किसी महिला के शारीर के किशी अंग को जबरन अपनी योनि, गुदा या मुंह में डालता है।

4. अगर कोई पुरुष जबरन किसी महिला की योनि या गुदा पर अपना मुह लगता है।

यह 375 के तहत किए गए शारीरिक अपराध के करने को बता गया है, लेकिन इससे सम्बंधित कानून के बारे में हमें जानकारी 376 में दी जाति हैं। अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा अभिनीत यह फिल्म 2 को भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>