ट्रेंडिंग
सपनों की उड़ान को लब्ज़ों में कुछ यूं बयाँ किए शाहरुख़ खान !
सपने देखने वाले अच्छे होते हैं। लेकिन अगर उन सपनों को कोई दिशा नहीं दी जाती है, तो उनका मतलब कुछ भी नहीं होता है- शाहरुख़ खान
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारशाहरुख़ खान एक ऐसा नाम जिसनें अपने अभिनय का लोहा मनवा ही दिए हैं । आज पूरी दुनिया में शाहरुख़ खान के अभिनय का डंका बज़ रहा है। शाहरुख़ खान के चहेते भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैले हुए हैं।
वैसे शाहरुख़ खान को उनके प्यार से भरे अंदाज़ वाले अभिनय के लिए जाना जाता है। शाहरुख़ की जायदातर फ़िल्में ऐसी हैं, जो लवस्टोरी ही हैं। यही वजह है कि इनको युवा ब्रिगेड अभी भी काफी पसंद करता आ रहा है। ये तो ठहरे अभिनता लेकिन परदे के पीछे रहकर इनकों ऐसा बनाने का काम किसने किया। ऐसा माना जाता है की आज एक तरफ शाहरुख़ खान हैं तो दूसरी तरफ करण जौहर और आदित्य चोपड़ा इनसे कहीं कम नहीं हैं।
Dreamers r good. But if those dreams r not given a direction they mean nothing.These 2 fulfilled every dream I had,over & above every dream they had for themselves.Adi & Karan. Y share this with all? Cos u should know, more important than ur dreams r those who fulfil them for u pic.twitter.com/RzsMRYUMet
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 2, 2019
शाहरुख़ खान ने अपने एक ट्वीट के द्वारा किये गए पोस्ट में कुछ मज़ेदार शब्द दिखी और उन्होंने अपनीं सोंच को शब्दों में बयां करते हुए लिखा “सपने देखने वाले अच्छे होते हैं। लेकिन अगर उन सपनों को कोई दिशा नहीं दी जाती है, तो उनका मतलब कुछ भी नहीं होता है। इन दोनीं ने हर उस सपने को पूरा किया, जो मेरे पास था।” इस पोस्ट में शाहरुख़ खान ने एक तस्वीर साझा किया जिसमें करण जौहर एक तरफ हैं, और दूसरी तरफ आदित्य चोपड़ा और बीच में खुद शाहरुख खान को देखा जा सकता है।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बनें रहे
You may like
अमेज़न प्राइम वीडियो ने कारगिल विजय दिवस पर शेरशाह का ट्रेलर किया लॉन्च; देखें तस्वीरें!
आदित्य चोपड़ा ने महामारी से प्रभावित इंडस्ट्री के दिहाड़ी कामगारों की मदद के लिए ‘यश चोपड़ा साथी इनिशिएटिव’ लॉन्च किया
शाहरुख खान ने सभी से क्राउडफंड करने और पीपीई किट व वेंटिलेटर के योगदान के साथ हेल्थकेयर रक्षकों का समर्थन करने के लिए किया आग्रह!
शाहरुख खान ने भारत के सबसे बड़े फंडराइज़र कॉन्सर्ट ‘I for India’ के लिए गुनगुनाया ‘सब सही हो जाएगा’ गाना!
The lion king: आर्यन खान की आवाज़ में सिम्बा की दहाड़, शाहरुख़ खान ने शेयर किया वीडियो
“दोस्ताना 2” में दिखेगी कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी