ट्रेंडिंग
कान्स 2019 में सोनम कपूर के प्रदर्शन से खुश दिखे पिता अनिल कपूर
कान्स में भारत की कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, डायना पेंटी, हुमा कुरैशी, ऐश्वर्या राय और अब सोनम कपूर ने रेड कार्पेट पर दिखाया अपनी अदाओं का जादू
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारइस समय कान्स फिल्म फेस्टिवल का माहौल पूरी दुनिया में छाया हुआ है। आज-कल कान्स में दुनिया भर से फिल्मीं सितारे शिरकत करते नज़र आ रहे हैं। हिंदुस्तान के लिए कान्स एक तरफ तो निरासा और दूसरी तरफ आशाओं से भरा हुआ देखा जा सकता है। हमने पहले ही आप को बताया था कि कान्स की इस चकाचौंध में भारत की कोई भी फिल्म नहीं चुनी गयी है लेकिन इस चमक-धमक में भारत की खूबसूरत हसीनाओं का जादू खूब सर चढ़ कर बोल रहा है।
इससे पहले कान्स में भारत की कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, डायना पेंटी, हुमा कुरैशी, ऐश्वर्या राय और अब सोनम कपूर ने रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं का जौहर दिखाया है। सोनम ने कान्स की कुछ खुबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपने फैशन से सम्बंधित सभी लोगों का नाम बखूबी लिखा था । कान्स फेस्टिवल में सोनम कपूर के प्रदर्शन से सोनम के पापा अनिल कपूर नें सोशल मीडिया पर अपनी छोटी-सी प्रतिक्रिया साझा किया है। जिसे आप को भी देखना चाहिए।
Taking the world by storm, one outfit at a time! So proud of my girls for creating art with fashion! @sonamakapoor @RheaKapoor, Love the looks and the brains behind them! #proudfathermoment pic.twitter.com/qn4NLZbYnd
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 22, 2019
एक दिन पहले सोनम कपूर ने अपनी फोटो साझा करते हुए कान्स में उनको फैशनेबल बनाने में जितने लोग उनकी मदत किये हैं सभी का नाम बखूबी साझा किया था जिसमें सोनम काफी खुबसूरत देखी जा सकती हैं।
You may like
जन्मदिन मुबारक: अनिल कपूर ने अर्जुन कपूर को कुछ इस अंदाज़ में दी जन्मदिन की मुबारकबाद
जानिये, करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर सितारों ने क्या कहा
विश्व संगीत दिवस: योगा डे के साथ-साथ मनाया गया विश्व संगीत दिवस
फरवरी 2020 में शुरू होगी करण जौहर की फिल्म “तख़्त” की शूटिंग
विश्वकप 2019: भारत की जीत पर सितारों ने दी बधाईयां
विश्वकप 2019: इंग्लैंड पहुंचा ‘मजनू भाई’ का आर्ट, फैंस ने ली चुटकी