संगीत
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म “बदला” का गाना ‘क्यों रब्बा’ का एक झलक
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारThis article is also available in: English (English)
तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म बदला का गाना अब लोगों के सामने आ चुका है। फिल्म की तरह फिल्म का गाना भी काफी महत्वूर्ण लग रहा है। यह गीत दिल छू जानें वाले गीतों में से एक माना जा सकता है। इस गीत की महत्वता इस लिए भी है कि फिल्म बदला के इस गीत में अरमान मालिक और अमाल मालिक की जोड़ी ने इसे क्या खूब चित्रित किया है। हम आप को याद दिलाना चाहेंगे कि फिल्म बदला को 2016 में आई फिल्म पिंक की दूसरी झलक मानीं जा सकती है। फिल्म पिंक एक सामाजिक मुद्दों पर आधारत फिल्म थी जिसमें पूर्ण रूप से महिला सशक्तिकरण की एक झलक देखी गयी थी। फिल्म पिंक में एक डायलॉग ‘नो मिन्स नो’ लोगों के बीच खूब चर्चे में था। वहीँ फिल्म ‘बदला’ की बात करें तो यह फिल्म पिंक के इर्द-गिर्द ही घूमती नज़र आ रही है।
सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही फिल्म बदला 8 मार्च 2019 को सिनेमा घरों में देखा जएगा। अब देखनें की बात यह होगी कि पिंक के रूप में बदला को लोग कितना पसंद करते हैं लेकिन फिल्म और इस फिल्म के गीत को देख ऐसा कहना नागवारा होगा कि फिल्म एक सामाजिक मुद्दों पर आधारित हो सकती हैं। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है। लोगों के द्वारा इस फिल्म का ट्रेलर क्या खूब प्रोत्साहित किया जा रहा है। ट्रेलर के शुरआती दौर में ही अमिताभ बच्चन की आवाज़ में एक दिल छू लेने वाला ज्ञान ‘बदला हर बार सही नहीं होता लेकिन माफ़ कर देना भी हर बार सही नहीं होता’ वहीँ ट्रेलर के मध्य का डायलॉग ‘वो मूर्ख होता है जो सच को जनता है, सच और झूठ के फर्क को नहीं जनता’ यह दर्शाता है कि फिल्म में काफी कुछ देखा जा सकता है। फिल्म का गीत भी कुछ इसी तरह का संकेत दे रहा है।
फिल्म का गीत दिल छू लेने वाला गीत है। जिसमें अपनों और समाज से परेशान एक लड़की किस तरह से किसी भी मुसीबत का सामना करती देखा गया है। इस गीत में एक तरफ प्यार तो दूसरी तरफ नफ़रत का भी बखूबी चित्रण किया गया है। फिल्म शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के द्वारा निर्मित किया गया है। अब देखने की बात यह होगी की फिल्म बदला को लोगों के द्वारा कितना पसंद किया जाता है।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’
भारत की ‘ढिंग एक्सप्रेस’ हिमा दास को सितारों का सलाम
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!