न्यूज़ और गॉसिप
अक्षय कुमार की एक और दरिया दिली, सामूहिक विवाह समारोह में उपहार स्वरूप प्रत्येक नववधू को दिए एक-एक लाख रूपए

Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमार
This article is also available in: English (English)
अक्षय कुमार एक अच्छे कलाकार नहीं बल्कि उन्हे एक अच्छे इंसान के तौर पर भी आँका जाता है। पर्दे पर ही नहीं व्यक्तिगत जीवन में भी अक्षय कुमार एक नेक दिलइंसान है। खिलाडी कुमार इन दिनों मुंबई में एक समोहिक विवाह के दौरान नववधू जोड़े को एक-एक लाख रूपए उनके बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर किये हैं।
अक्षय कुछ दिन पहले कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर सैनिकों के परिवार को मदत के तौर पर पांच-पांच लाख रूपए की राशि की मदद की थी। अब यह एक अनोखी पहल है जिसमें अक्षय ने नववधू जैसे को यह राशि प्रदान किया है। अक्षय कुमार ने भारत के वीर नामक वेबसाईट का भी निर्माण किया था जिसकी सहायता से लोग उनके ज़रिये सैनिको को अपनी तरफ से मदद पंहुचा सके। आम तौर पर यह एक एनजिओ है जो वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था। इसे लॉन्च के बाद लाखों की संख्या में लोग यहाँ जुड़े और सैनिकों की मदत के लिए अपने कदम आगे बढ़ाये हैं। अक्षय कुमार फिल्मों की मदद से भी लोगों के बीच एक जागरूकता दिखलाने की कोशिश करते हैं।
अक्षय ने कहा कि ऐसा करने के पीछे उन्होंने आशय बताया कि वह नव दंपतियों के जीवन के इस पावन घड़ी में कुछ ठोस करना चाहते थे ताकि वह उनके जीवन का प्रारंभ एक नए प्रकार से कर सके।वैसे अक्षय अपनी आगामी फिल्म ‘केशरी’ को लेकर काफी चर्चे में हैं। यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज़ होने वाली है l फिल्म की चर्चाये काफी जोरों से हैं। वैसे भी अक्षय कुमार की फ़िल्में किसी खाश विषय पर आधारित होती हैं। अब फिल्म रिलीज़ के बाद ही बताया जा सकता है कि फिल्म और अक्षय के सामाजिक कार्य लोगों में कितने पसंद किये जाते हैं।
You may like
पृथ्वीराज के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा : “इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हूं कि हर एक तथ्य को कई बार जांचा गया!”
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
अक्षय कुमार से मिले अक्षय कुमार
कारगिल विजय दिवस के 20वीं सालगिरह पर शहीदों को सलाम
मिशन मंगल : आज नए मिशन के साथ रिलीज़ होगा फिल्म का गाना
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’