Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

अमिताभ बच्चन ने 11 साल पुराने “भूतनाथ” को किया याद !

अमिताभ बच्चन में कहा,11 साल बाद भी आज बच्चे हमें “भूतनाथ” के नाम से जानते हैं।

Published

on

Amitabh-Bachchan

9 मई 2008 में विवेक आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म भूतनाथ को लगभग 11 साल हो गये हैं। इस पर फिल्म में भूत का रिरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में रहे अपने किरदार को याद किया। बच्चन जी ने अपने ट्वीटर पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए एक कैप्शन देते हुए लोखा “11 साल बाद भी आज बच्चे हमें भूतनाथ के नाम से जानते हैं।”

हम आप को बता दें कि इस फिल्म में निर्देशक विवेक आनंद के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, अमन सिद्दीकी, जूही चावला, शाहरुख खान को मुख्य भूमिका में देखा गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ऐसे ज़माने के भूत का किरदार निभा रहे थें जिनसे बच्चे डरते हनी बल्कि बच्चों इस नये ज़माने के भूत से दोस्ती हो जाती है।

भूतनाथ के बाद 11 मई 2014 में नितेश तिवारी ने इसके दूसरे वर्ज़न का निर्माण किया इस फिल्म की कहनीं भी फ़िल्म की कहानी भूतनाथ फ़िल्म की कहानी के अन्त से आरम्भ होती है। भूतनाथ के ऊपर सब हंसी ठिठोली कर रहे होते हैं। इसके पीछे एक कारण होता है कि भूतनाथ किसी भी बच्चे को डरा नहीं पाता। अब वह बच्चों को डराने के लिए दोबारा लौटता है। उसका मकसद होता है कि वह बच्चों को डरा के दिखाएगा। लेकिन धारावी में रहने वाले नन्हें पार्थ से भूतनाथ उलझ जाता है। पार्थ और भूतनाथ के बीच दोस्ती बढ़ने लगती है।

 

इसी तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बनें रहे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>