ट्रेंडिंग
ऋषभ पंत के पक्ष में बोले ऋषि कपूर, विराट कोहली पर साधा निशाना
आईपीएल के 12वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत ने महज 21 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे दिल्ली कैपिटल हारी हुई बाजी जीतने में सफल रही।

Published
6 years agoon
By
सुनील यादव
हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर इन दिनों कैंसर की लड़ाई लड़ रहे हैं। कैंसर से तो वह उबर चुके हैं, लेकिन उनका इलाज़ अभी 2 महीने और चलेगा। हालाँकि इस दौरान ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के बीच भी लगातार बने रहते हैं। कभी तस्वीरें साझा करते हैं, तो कभी किसी मुद्दे पर सवाल उठाते हैं। इस बार भी उन्होंने एक सवाल पूछा है जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए है।
दरअसल आईपीएल के 12वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली और हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई। सांसे थाम लेने वाले इस रोमांचक मैच में दिल्ली ने महज 2 विकेटों से जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत, जो आखिरी समय में दिल्ली की डूबती कश्ती के खेवैया बने। ऋषभ ने महज 21 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे दिल्ली हारी हुई बाजी जीतने में सफल रही। ऋषभ इस पूरे आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में भी दमदार प्रदर्शन किया है। लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद वर्ल्ड कप 2019 की भारतीय टीम में उनका चयन नहीं हो सका। इस वजह से काफी लोग नाराज़ हुए और इसी फेहरिस्त में ऋषि कपूर का नाम भी शामिल है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई ऋषभ पंत की एक और शानदार पारी को देखने के बाद ऋषि कपूर भी बोल पड़े। उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से ऋषभ को लेकर सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा, “वर्ल्ड कप के टीम स्क्वाड में ऋषभ पंत क्यों नहीं हैं? अपने ट्वीट को उन्होंने रवि शास्त्री और विराट कोहली को टैग किया है। अब चयनकर्ता इस सवाल को ध्यान में रखकर बदलाव करेंगे तो भारतीय टीम का फायदा ही होगा।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!